Breaking News

हंस योग आश्रम गाजीपुर के तत्‍वावधान में 19 अक्टूबर से होगा सनातन तत्‍व ज्ञान यज्ञ

गाजीपुर। ‘सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया:, सर्वे भद्राणि पश्यंतु, मां कश्चिदः दुःख भागभवेत्’ भारत मेरा देश महान, विश्व को देता आत्मज्ञान, की परिकल्पना को लेकर सनातन तत्व ज्ञान यज्ञ 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक श्री हंस योग आश्रम कचहरी रोड महुआबाग में आयोजित है। इस कार्यक्रम के संयोजक महात्मा शरणानंद जी ने बताया की नगर मे चार दिवसीय सद्भावना समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अनेक तीर्थो से आये विद्वान संत महात्मा और साध्वीजन का शुभागमन होगा। जिनके मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत गीता, श्री रामचरितमानस एवं अन्य धार्मिक ग्रंथो का सार सत्संग प्रवचन के रूप में श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा संतो के आत्म कल्याणकारी विचारों का अवश्य लाभ उठाये। जिसके लिए 19 अक्टूबर को गुरु सत्संग प्रवचन सायं 6:00 बजे से 9:00 तक, 20 अक्टूबर प्रभात फेरी प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे तक, अपराह्न सत्संग प्रवचन 1 बजे से 4:00 बजे तक, सायं 6:00 से 9:00 बजे तक, 21 अक्टूबर को आरती पूजन साधना शिविर प्रातः 6:00 बजे से 9:00 तक, अपरान्ह सत्संग प्रवचन 1:00 बजे से 4:00 तक, 6:30 से 9:00 तक, 22 अक्टूबर सुमिरन साधना प्रातः 6:00 बजे से 9:00 तक व सत्संग प्रवचन 12:00 बजे से 3:00 बजे तक चार दिवस कार्यक्रम में राज्य, मंडल, जनपद से आए साधु संत अपने-अपने विचार प्रकट करेंगे। कार्यक्रम में भजन गायक मधु जायसवाल एवं उनके साथी कलाकार द्वारा भजन गायन एवं वंदना प्रस्तुत की जाएगी। इस प्रेसवार्ता में सत्यनारायण, किशोर, अभिषेक यादव, रमेश यादव,जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय, सुधीर यादव आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर: वायरलेस प्रौद्योगिकी की वजह से आम आदमी के जीवन में हुए है बड़े बदलाव- प्रो. राजीव त्रिपाठी

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी …