Breaking News

गाजीपुर: कफन की कसम नाटक का युवाओं ने किया मंचन, बोले ओमप्रकाश सिंह- नाट्य मंचन आज भी लोकप्रिय

गाजीपुर। दिलदारनगर क्षेत्र के ग्रामसभा फूली स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर स्थिति मंच पर  नवरात्रि के दुसरे दिन सोमवार की रात्रि नाटक कफन की कसम का मंचन स्थानीय युवाओं द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जमानिया विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने फीता काटकर नाटक का उद्घाटन  किया, दुर्गा मंदिर प्रबंध समिति के प्रबंधक प्रमोद यादव ने समिति के पदाधिकारीयो के साथ मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट कर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मनोरंजन के हाईटेक साधनों के बीच भी नाट्य मंचन की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। नाटको के  माध्यम से समाज में घटित हुई घटनाओं और उसके प्रभाव का संदेश दिया जाता है तो वही रंगमंच के माध्यम से युवा अपने अंदर छुपी हुई कला का प्रदर्शन कर अपने प्रतिभा में निखार लाते हैं।उन्होंने इस नाटक का निर्देशन कर रहे एकाबअंसारी की सराहना करते हुए  कहा की कितनी सुन्दर  बात है कि  नवरात्रि है और मां के दरबार में एक मुस्लिम भाई के द्वारा नाटक का मंचन कराया जा रहा है जो हमारी गंगा जमुनी तहजीब का जीवंत उदाहरण है। देर रात तक उपस्थित क्षेत्रीय जनता ने नाटक का आनंद लिया। जिसमें मुख्य कलाकारो वाचस्पति राय,जगजीवन,सचिन राम,मंटू खरवार,गुलाब,अरविंद,गुड्डू राम, छोटक राय और हमीद अंसारी के अभिनय की लोगो ने खूब सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेला प्रभारी लल्लन गुप्ता व समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। संचालन हेमंत राजभर व एकाब अंसारी ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर: वायरलेस प्रौद्योगिकी की वजह से आम आदमी के जीवन में हुए है बड़े बदलाव- प्रो. राजीव त्रिपाठी

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी …