Breaking News

जौनपुर: सराफा करोबारी की गोली मारकर हत्या, आभूषण की लूट-आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में जौनपुर-रायबरेली हाईवे से महज 100 मीटर की दूरी पर एक सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने कारोबारी का आभूषण से भरा बैग भी लूट लिया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया। हालांकि देर रात तक शव घर पर ही रखकर परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। फतेहगंज बाजार निवासी उमेश सेठ (40) रोज की तरह शनिवार की शाम दुकान बंद करके पैदल ही घर जा रहे थे। दुकान से करीब 300 मीटर पर घर है। करीब 150 मीटर यानी हाईवे से थोड़ी ही दूर पहुंचे थे कि पीछे से फतेहगंज बाजार की तरफ से बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और उनका बैग छीनने का प्रयास करने लगे। जब उमेश ने विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे पास के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए जौनपुर-रायबरेली हाईवे जाम कर दिया। जानकारी मिलने पर पहुंचे एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने लोगों को समझाया और ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। परिवार के लोग जाम तो हटा लिए लेकिन घर के बरामदे में शव रखकर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। उमेश के भाई सतीश ने कहा कि जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम लोग शव नहीं ले जाने देंगे। गोली मारकर हुई सराफा व्यवसायी की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सात टीमों का गठन किया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद आसपास के लोगों से पुलिस ने जानकारी ली। पता चला कि तीन बदमाश मुंह बांधे हुए एक बाइक से थे। तीनों फतेहगंज बाजार की तरफ से गए और बैग छीनने लगे। उनसे उमेश पहले हाथापाई किए। इसी दौरान बदमाशों ने गोली मार दी। उमेश के पैर, सिर और पेट के पास गोली लगी। मौके से दो खोखा भी बरामद किया गया। बताया गया कि दो बदमाश हाथ में असलहा लिए थे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश लखौवां गांव की तरफ भागे। जानकारी लेने के बाद पुलिस ने थोड़ी दूरी पर स्थित शराब के ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए कुल सात टीमें बनायी गई हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर: वायरलेस प्रौद्योगिकी की वजह से आम आदमी के जीवन में हुए है बड़े बदलाव- प्रो. राजीव त्रिपाठी

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी …