Breaking News

गाजीपुर: एकमुश्‍त समाधान योजना की अंतिम तिथि 16 जनवरी

गाजीपुर। एकमुश्त समाधान योजना को देखते टाउन एसडीओ सुधीर कुमार ने बीकापुर चौराहा से लेकर अंधऊ रोड तक चेकिंग अभियान चलाया जिसमे कुल 12 उपभोक्ताओं का बकाया पर लाइन पोल से खोली गई वही लगभग 32 लोगो का बकाया ओटीएस के तहत जमा कराया गया। टाउन एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि 16 जनवरी तक ओटीएस की अंतिम तिथि है जिसमे जितने भी बकायेदार उपभोक्ता है वे लोग नजदीकी उपखंड कार्यालय में जाकर अपना अपना पंजीकरण ओटीएस के तहत करवा ले नही तो ओटीएस बित जाने के बाद सीधे विद्युत बकाया पर एफआईआर दर्ज कराकर राजस्व विभाग द्वारा बिल वसूल की जाएगी। वही विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को पकड़े जाने पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

Image 1 Image 2

Check Also

उपराष्‍ट्रपति ने नमो घाट का किया लोकार्पण, कहा- सनातन की भूमि है भारत

वाराणसी। देवताओं की दीपावली मनाने के लिए काशी में पर्यटकों का रेला लगा है। देश-दुनिया …