वाराणसी। अशोका स्कूल ऑफ बिजनेस में इंटरप्रेन्योरशिप डे के अवसर पर आयोजित समारोह में स्टार्टअप स्ट्रेटजी एण्ड प्लानिंग एवं राष्ट्रीय उद्यमी दिवस जिसमें ऐसे व्यावसाय जिसमें शून्य से लेकर किसी व्यावसाय का साम्राज्य खड़ा किया गया हो ग्लोबल स्तर पर ऐसे बिजनेस जो काफी तेजी से चल रहे है उसी तर्ज पर अशोका में व्यावसायिक शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने विभिन्न सेक्टरों के लिए भविष्य में रोजगार की संभावना के लिए अपने द्वारा तैयार किए गए व्यावसायिक प्रोजेक्ट की रुपरेखा प्रस्तुत की। छात्र अग्नेश सिंह और उनकी टीम ने अपने प्रोजेक्ट वन टच साल्यूशन, अमन यादव उनकी टीम ने स्टार्ट अप प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया, छात्र तौसीफ रजा उनकी टीम ने क्लाउड किचेन एवं फोन सोप पर तैयार प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, छात्रा हर्षिता और उनकी टीम के द्वारा प्रस्तावित बिजनेस प्रोजेक्ट पर प्रजेन्टेशन दिया और समीक्षा सिंह उनकी टीम ने मेकअप संबंधी ओरिजनल ग्लो वाले अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये। इस दौरान पांचों प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने वाले छात्रों की टीम को निर्णायक मण्डल के सदस्यों प्रो0 सज्जाद अली, प्रो0 आलोक कुमार सिंह, और प्रो0 अमित कुमार ंिसंह ने उनके प्रोजेक्ट की कमियों को देखा समझा और उन्हें उस पर काम करने की सलाह दी जिससे वह अपने व्यासायिक संबंधी प्रोजेक्ट को आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका पर ध्यान दे सकें। स्टार्टअप स्ट्रेटजी एण्ड प्लानिंग के तहत छात्रों को अपने प्रोजेक्ट की व्यावसायिक सफलता के लिए अपने लक्षित बाजार की संभावाना, बाजार में प्रतिस्पार्धा के लिए कैसे तैयारी करें, मूल्य प्रस्ताव की पहचान करना इत्यादि की जानकारी दी। अशोका स्कूल ऑफ बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुभव मौर्य ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बेहतर प्रस्तुति के लिए टीम के सदस्य छात्र एवं छात्राओं को डायरेक्टर अषोका डा0 सारिका श्रीवास्तव ने कहा कि सभी स्टार्टअप को अशोका इंक्युबेशन सेंटर से जोडा जाएगा और छात्रों की इंटरप्रेन्योर बनने में हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर अशोका डा0 सारिका श्रीवास्तव एवं अशोका स्कूल ऑफ बिजनेस के प्राचार्य प्रो0 सिरीष श्रीवास्तव ने छात्रों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजक डा0 शालिनी सिंह, डा0 सारिका सिंह एवं रचना सिंह, संचालन छात्रा प्रिया सिंह वैष्णवी यादव और तनश्री वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन छात्रा सौम्या शुक्ला ने किया।