गाजीपुर। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, गाजीपुर में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा डायबिटीज अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन इस वर्ष के विषय “बाधाओं को तोड़ना, अंतरालों को पाटना”, जो मधुमेह के जोखिम को कम करने तथा यह सुनिश्चित करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालता है कि इस रोग से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति को समान, संपूर्ण, उचित मूल्य वाली तथा उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल उपलब्ध हो किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य, प्रो. डॉ . राजेंद्र सिंह प्राचार्य किया ! मधुमेह दिवस क्यों मनाया जाता है, इसके ऊपर प्राणेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को बताया, प्राचार्य प्रो राजेंद्र सिंह ने मधुमेह से कैसे खुद को और पूरे समाज को बचाया जा सकता है उसके ऊपर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रो. सुबोध त्रिपाठी, जे पी प्रजापति, डॉ सेंगर, डॉ बांके लाल, डॉ राहुल उपस्थित रहे!