Breaking News

68वीं प्रदेशीय विद्यालयीय एथलेटिक्‍स प्रतियोगिता में वाराणसी के खिलाडि़यो का रहा दबदबा

वाराणसी। लालपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 68वीं प्रदेशीय विद्यालयीय एथलेटिक्स की चार स्पर्धाओं में वाराणसी के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया। बालक और बालिका वर्ग में वाराणसी ने चार गोल्ड मेडल जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा है। टीम ने तीन सिल्वर और तीन कांस्य भी जीता। वहीं, प्रयागराज, मिर्जापुर, मेरठ और लखनऊ ने एक गोल्ड मेडल जीता। अंडर-19 बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में वाराणसी के अंशू रजक ने गोल्ड, स्पोटर्स कॉलेज सैफई के अमित यादव ने सिल्वर और वाराणसी के ही राम अनुज यादव ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग में मेरठ की नीरु पाठक ने गोल्ड, वाराणसी की वैशाली ने सिल्वर और लखनऊ की लवी शर्मा ने कांस्य पदक अपने नाम किया। अंडर-17 बालिका वर्ग की 100 मीटर बाधा दौड़ में लखनऊ की खुशी कुमारी ने गोल्ड, वाराणसी की काजल कुमारी ने सिल्वर और वाराणसी की ही प्रिमा राम ने कांस्य पदक जीता। अंडर-17 बालक वर्ग में वाराणसी के जामिल अली ने गोल्ड, कानपुर के अब्दुल करीम ने सिल्वर और मुरादाबाद के लविश ने कांस्य पदक जीता। अंडर-19 बालिका वर्ग की 110 मीटर बाधा दौड़ में आमी सिंह ने गोल्ड, बरेली की वंदन ने सिल्वर और लखनऊ की शीला ने कांस्य पदक जीता। अंडर-19 बालक वर्ग में मिर्जापुर के नितिन सिंह ने गोल्ड, वाराणसी के रीशू पाठक ने सिल्वर और स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के राहुल ने कांस्य पदक जीता है। अंडर-17 बालिका वर्ग की 100 मीटर बाधा दौड़ में वाराणसी की खुशी पटेल ने गोल्ड, सहारनपुर की अविका ने सिल्वर और लखनऊ की शिवानी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। पोल वॉल्ट में वाराणसी के नीरज कुमार प्रथम, मेरठ के प्रशांत कुमार द्वितीय, मिर्जापुर के मोनू पाल तृतीय और बरेली के विवेक कुमार चौथे स्थान पर रहे। अंडर-19 1500 मीटर दौड़ में संध्या यादव ने कांस्य जीता है। इस अवसर डॉ. चंद्रमणि सिंह, डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. प्रभास कुमार झा, डॉ. चंद्रशेखर सिंह उपस्थित थे।डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में चार दिवसीय प्रदेशस्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रदेश के 16 मंडलों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन वाराणसी व प्रयागराज मंडल के बीच उद्घाटन मुकाबला हुआ। वाराणसी मंडल ने प्रयागराज को 22-11 से पराजित किया। बरेली मंडल ने देवीपाटन मंडल को 14-8 से हराया। प्रतियोगिता में प्रेम प्रकाश, संदीप राय, पंकज यादव, रणविजय त्रिपाठी, उज्ज्वल, जितेंद्र शर्मा, गोविंद निषाद ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उद्घाटन डीएम निशा अनंत और एसपी अनूप सिंह ने किया। इस मौके पर प्रशिक्षक प्रमेंद्र सिंह, तौहीद खान, संयुक्त सचिव हैंडबाॅल संघ अमित पांडेय, उप क्रीड़ाधिकारी मुशर्रफ खां, शमीम अहमद व डॉ. अब्दुल मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मिशन शक्ति पेंटिंग प्रतियोगिता में रितिका गुप्‍ता प्रथम, समीर कुमार रहें दूसरे स्‍थान पर

गाजीपुर। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस  -5.0 के बाल कार्निवाल गतिविधि के अन्तर्गत आज दिनांक …