Breaking News

स्वामी रामदेव जी के 90 सन्यासी पहुंचे डॉ. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, काशी में आयुर्वेद चिकित्‍सा को नई दिशा देने की पहल

वाराणसी! परम पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव महाराज जी के द्वारा पतंजलि योगपीठ के सम्मानीय 90 संन्यासीगण ने डॉ. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, कैथी वाराणसी में आगमन हुआ । इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा और योग के महत्व पर चर्चा हुई। स्वामी रामदेव जी के संन्यासीगण ने आयुर्वेदिक चिकित्सा के विकास और योग के प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा और योग हमारे जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस कार्यक्रम में वाराणसी के विभिन्न संगठनों और संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने स्वामी रामदेव जी के 90 संन्यासीगण का  स्वागत  कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन कैथी वाराणसी व गाज़ीपुर के चेयरमैन डॉ विजय यादव,पूर्व कुलपति प्रो. केदारनाथ सिँह जी व लाभ यादव जी ने स्मृति चिह्न व माल्यपर्ण कर स्वागत किया. इस कार्यक्रम अवसर पर राज्य प्रभारी बृजमोहन जी,कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़  इंस्टीट्यूशंस कैथी वाराणसी  के समस्त स्टॉफगण एवं कर्मचारीगण, समस्त छात्र एवं छात्राएं इत्यादि उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …