Breaking News

गाजीपुर: गोपीनाथ पीजी कालेज में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न, बोले एसडीएम- बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक

गाज़ीपुर। गोपीनाथ पीजी कालेज बहादुरगंज के मैदान में चल रहे दो दिवसीय कालेज स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आज समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष कुमार एसडीएम कासिमाबाद रहे, सर्वप्रथम एसडीएम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी के स्वागत में स्कूली बच्चों द्वारा मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि एसडीएम कासिमाबाद व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख कासिमाबाद मनोज गुप्ता ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। एसडीएम आशुतोष कुमार व तहसीलदार कासिमाबाद ने खेल कूद में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। वहीं गोपीनाथ पीजी कालेज के खेल मैदान में सुबह से ही विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किये गए जिसमें खो खो प्रतियोगिता, लंबी दौड़, ऊंची कूद, कबड्डी, वालीबॉल आदि खेल कूद सम्पन्न किये गए। गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी संस्थाओं गोपीनाथ फार्मेसी कालेज, गोपीनाथ प्राइवेट आईटीआई, गोपीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज, आर आर पी इंटर कॉलेज के बच्चों ने इस खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। वही एसडीएम कासिमाबाद आशुतोष कुमार ने अपने संबोधन में कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल कूद बहुत ही आवश्यक है और इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत लखनदास के प्रबंधक जितेन्द्र नाथ पांडेय ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ गिरिश चंद्र व डॉ वेद प्रकाश तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कासिमाबाद महेंद्र सिंह, कालेज संरक्षक राकेश तिवारी, प्रबंधक शिवम त्रिपाठी, प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी, विश्व प्रकाश अकेला, आनन्द पांडेय नीरज, ग्राम प्रधान हीरामणि चौहान के अतिरिक्त बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …