Breaking News

सनबीम स्कूल गाजीपुर का धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव, बोले डा. दीपक मधोक- उत्कृष्ठ शिक्षा और अनुशासन के बल पर बना नम्बर वन

गाजीपुर। सनबीम स्कूल, महाराजगंज, गाजीपुर प्रांगण में विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़ी धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि माननीय डा0 दीपक मधोक जी (सीएमडी, डीएचके एडुसर्व लिमिटेड एण्ड चेयरपर्सन, सनबीम ग्रुप आफ एजुकेशनल इन्स्टीट्यूशन्स) व श्रीमती भारती मधोक जी (वाइस चेयरपर्सन सनबीम ग्रुप आफ एजुकेशनल इन्स्टीट्यूशन्स) थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक श्री नवीन सिंह जी ने मुख्य अतिथिं का स्वागत तथा तुलसी वेदी पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं के छात्र अभिजीत, कक्षा 9वीं की छात्रा सृष्टि, कक्षा 7वीं की छात्रा श्रद्धा, एवं कक्षा 7वीं के छात्र शुभ ने किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि डा0 दीपक मधोक जी तथा भारती मधोक जी और विशिष्ट अतिथि भाष्कर मिश्रा ( डीआईओएस गाजीपुर ) का प्रोफाइल वाचन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा शास्त्रीय संगीत से सजे ‘स्वरान्जल गीत’ की मनमोहक प्रस्तुति से वहां उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया। उसके बाद विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह जी के द्वारा स्वागत भाषण कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के सम्मान में किया गया। कार्यक्रम के अगले क्रम में सनबीम स्कूल की प्रथम स्कूल पत्रिका ‘सृजन’ का उद्घाटन किया गया। उसके बाद सनबीम स्कूल का वार्षिक रिपोर्ट विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अगले क्रम में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने ‘रघुनन्दन’ नृत्य की शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। विद्यालय के के0जी0 सेक्शन के बच्चों ने ’पावर पापर्स’ नृत्य की ऐसी शानदार प्रस्तुति की कि वहा उपस्थित सभी की तालियों से वातावरण गूंजायमान हो उठा। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कक्षा 3 से 5वीं के विद्यार्थियों द्वारा ‘वीरता की हुंकार’ की प्रस्तुति से सबका मन रोमांचित हो उठा। 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने ‘मैं ही क्यूं नाटक’ से समां बांध दिया। उसके बाद ‘सैसी सफर्स’ की टीम जिसमें कक्षा 1और 2 के विद्यार्थी थें उन्होनें अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी के हृदय को बाग-बाग कर दिया। कक्षा 6वीं से 8वीं तक के बच्चों द्वारा ‘वन ट्यून वन नेशन’ की प्रस्तुति से समाज को एकता का संदेश देने का काम किया। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों ने शीर्षक ‘विजय’ में ’बुराई पर अच्छाई की जीत’ के उत्कृष्ट प्रस्तुति से वहा उपस्थित जनमानस को रोमांच से भर दिया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि डा0 दीपक मधोक जी और भारती मधोक जी ने अपने भाषण के माध्यम से सनबीम गाजीपुर की उपलब्धियों को सराहते हुए कहा कि सनबीम गाजीपुर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और अच्छी शिक्षा के आधार पर जिले का अग्रणी विद्यालय बन चुका है। उन्होनें छात्र-छात्राओं को उनके अतूलनीय प्रदर्शन को सराहते हुए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अगले क्रम में कक्षा 3 से 12वीं तक के बच्चों ने ‘क्षितिज राकर्स’ नामक राक बैण्ड के माध्यम से अनूठे संगीत कला का प्रदर्शन कर जोश और उमंग को ऐसा बिखेरा कि कार्यक्रम मे एकत्रित समस्त जनमानस का मन रोमांच से भर उठा। विद्यालय के बच्चों ने ‘स्पाटलाइट आन स्किल’ मे ‘एफए प्रजेन्टेशन’ के माध्यम से विभिन्न खेलों की कला को दर्शाते हुए अद्भुत नृत्य की प्रस्तुति कर खेलों से जुड़ी भावनाओं को लोगों तक पहुचाने का कार्य किया। जिससे कार्यक्रम में उपस्थित सभी का मन प्रफुल्लित हो उठा। इस प्रस्तुति में विद्यालय के कक्षा 2 से 12वीं के बच्चों ने मिलकर एक ऊर्जावान कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और सभी लोगों को प्रशंसा करने पर बाध्य कर दिया। विद्यालय के चेयरमैन श्री केपी सिंह जी ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, अध्यापकों, विद्यालय के कर्मचारियों, अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं का धन्यवाद प्रकट करते हुए सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे उपस्थित गणमान्य विशिष्ट अतिथियों ने विद्यालय की व्यवस्था व छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए सनबीम स्कूल गाजीपुर को जिले में शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक विकास के क्षेत्र में एक सफल संस्थान बताया और उन्होंने सनबीम स्कूल, गाजीपुर के विद्यार्थियों को उनके भविष्य को लेकर योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि निश्चित रूप से आपके बच्चों का भविष्य सनबीम स्कूल, गाजीपुर में उज्जवल होगा।  उसके बाद सामूहिक फोटोग्राफी की गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट आतिथियों के साथ-साथ विद्यालय के चेयरमैन के पी सिंह, डिप्यूटी डायरेक्टर शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह जी, डायरेक्टर प्रवीण सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी, एकेडमिक हेड सरोन जालान, उप प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि, को-आर्डिनेटर सानिया, सिदरा, सुभ्दा, इग्जाम इंचार्ज मोनिका, एक्टिविटी इंचार्ज प्रियंका, आमिना खातून, एस्टेट इंचार्ज अभिषेक सिंह, आफिस कोआर्डिनेटर तुलिका, आफिस कर्मचारी एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न करने के लिए धन्यवाद दिया। तत्पश्चात् राष्‍ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मत्स्य विभाग के तत्वावधान में 16 नवंबर को लगेगा शिविर

गाजीपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अवगमात कराया गया कि दिनांक 16.11.2024 को तहसील कासिमाबाद एवं …