गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में गाजीपुर के स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान पर खेले जा रहे कैप स्व० रामरूप सिंह चैलेंजर ट्राफी 2024 दूसरा मैच आज आदित्य क्रिकेट अकादमी (बी) तथा अजंता क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। मैच के पूर्व मुख्य अतिथि पवन स्पोर्ट्स से स्वामी पवन कुमार राय तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा विशिष्ठ अतिथि ज्ञानशील त्रिपाठी ने सभी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया। आज के पहले मैच में आदित्य क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आदित्य क्रिकेट अकादमी की टीम ने राजू के 33 गेंद पर नाबाद 41 रन तथा रोहित स्मार्ट के 27 गेंद पर 29 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनायीं। अजंता क्रिकेट अकादमी के तरफ से राज कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट तथा गोलू, कालू, ऋषि यादव एवं विक्की ने 1-1 विकेट लिया। 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अजंता क्रिकेट अकादमी की टीम मैच के 19वें ओवर में 108 रनों पर सिमट गई। अजंता क्रिकेट अकादमी के तरफ से सर्वाधिक रन भोला यादव (24) ने बनाया। आदित्य क्रिकेट अकादमी के तरफ साहिल अब्बास ने सर्वाधिक 3 तथा रोहित स्मार्ट एवं सूरज महाराज ने 2-2 विकेट लिया। आज के मैच में संतोष पाठक एवं स्मृति राय ने अंपायर तथा राहुल, आयुष एवं सिद्धार्थ ने स्कोरर की भूमिका निभाई। आदित्य क्रिकेट अकादमी के राजू को उनके सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन के लिए मन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। मैच के पूर्व दोनों अंपायर स्मृति राय एवं संतोष पाठक ने पिच का निरिक्षण किया। इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, कोषाध्यक्ष अजय सर्राफ, बरुन कुमार अग्रवाल, मो० आरिफ, संजय राय, मकबूल गौहरी सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों के सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह, अश्वनी राय, समीर, शहंशाह खान सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे।