Breaking News

गाजीपुर: सह विभाग प्रचारक ने मंदिरो का भ्रमण कर किया पूजा-अर्चना

गाजीपुर। जनपद में श्रीअयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लहर सोमवार को पूरे जनपद में जयश्रीराम के नारे से गुन्जयमान रहा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग प्रचारक पूरे नगर क्षेत्र का दोैरा किया। जिसमें प्रातः काल से ही मंदिरो व घरो में लोग श्रीराम के आगमन को लेकर काफी हर्षित रहे। नगर में बुढ़ेनाथ महादेव मंदिर में भोला बाबा के साथ पूनज कर भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत की चीतनाथ घाट हृदयप्रकाश, स्टीमरघाट शिवमंदिर पर ज्ञानप्रकाश के साथ होते हुए हरिशंकरी के अति प्राचीन रामलीला कमेटी मंेें महामंत्री ओमप्रकाश तिवारी के साथ श्रीराम की आरती व सुन्दरकाण्ड पाठ में शामिल हुए। इसी क्रम में  मिश्रबाजार स्थित कालीमंदिर व तिराहे पर स्थित श्विमंदिर पर पर नगर कार्यवाह अंजनी के साथ दर्शन पूजन किये। रेलवे प्रशिक्षण केन्द्र के पास नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजक विक्रम अग्रहरी, उमेश श्रीवास्तव, इन्जिनीयर संजीव गुप्ता, धर्मद्र, सपा नेता समीर सिंह के साथ पूजा अर्चना किया। दीवानी कचहरी स्थित हनुमान मंदिर में जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर व पूर्व अध्यक्ष सुधाकर राय, अध्यक्ष गोपालजी श्रीवास्तव, व पुजारी अजय शंकर व अन्य अधिवक्ताओं के हनुमान चालीसा मंे शामिल हुए। जिलाधिकारी आवास के पास स्थित मंदिर मेें जिला कार्यवाह अमित के साथ पूजा अर्चन किया। आदर्श बाजार स्थित मंदिर पर पूजा अर्चना करते हुए सकलेनाबाद स्थित सकलनाथ बाबा के मंदिर मे पूजा अर्चना किया। आग्रे बताया किया नगर के साथ पुरे क्षेत्र सहित जनपद के जमानियां व धारानगर के साथ दस ब्लाको पर मंदिरो मे भव्य तरीके से भजन किर्तन व सुन्दरकाण्ड किया गया और श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रशारण कराया गया। संघ कार्यालय केशव कुटी पर सांयकाल भव्य झांकी बनाकर सुन्दरकाण्ड किया गया और देररात्रि हवाई आतिशबाजी की गयी। जिसमें नगर प्रचारक आदर्श, अभिषेंक, संजय, डा.धमेन्द्र, जयप्रकाश, धर्मराज, अनमोल, चन्द्र कुमार, देवसरन, विनोद अग्रवाल, गोपाल, विनोद आदि का उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

उपराष्‍ट्रपति ने नमो घाट का किया लोकार्पण, कहा- सनातन की भूमि है भारत

वाराणसी। देवताओं की दीपावली मनाने के लिए काशी में पर्यटकों का रेला लगा है। देश-दुनिया …