Breaking News

संयुक्‍त मोर्चा के तत्‍वावधान में अधिवक्‍ताओ ने ईवीएम हटाओ-बैलेट पेपर लाओ, भारत बचाओ नारे के साथ किया धरना प्रदर्शन

गाजीपुर। भारत बचाओं -संविधान बचाओं- लोकतंत्र बचाओं नारे के साथ सिविल एवं कलेक्ट्रेट परिसर मे जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम से संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को सौंपा। इस जुलूस का नेतृत्व कर रहे सिविल बार के वरिष्ठ अधिवक्ता आत्मा यादव ने भाजपा की नीति और नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा जनता के मतों का कपटपूर्ण अपहरण कर रही है। उसे जनता के फैसले पर विश्वास नही हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता चाहती है कि EVMकी जगह बैलेट पेपर से चुनाव हो। उन्होंने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि EvM पर जब तक रोक नहीं लगती तब तक पूरे देश के अधिवक्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजेश कुशवाहा एडवोकेट.,कलेक्ट्रेट बार संघ के अध्यक्ष शंकर यादव, सिविल बार संघ के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप यादव,अरुण कुमार श्रीवास्तव, ताहिर सिद्दीकी,राम अवधेश राम,रमेश यादव, शिव प्रसाद सिंह यादव, धर्म चंद्र यादव ,अब्दुल गफ्फार, राजेन्द्र विक्रम सिंह, एके शर्मा,संदीप वर्मा,पवन कुमार यादव, बालचंद यादव, आदि शामिल थे।

Image 1 Image 2

Check Also

उपराष्‍ट्रपति ने नमो घाट का किया लोकार्पण, कहा- सनातन की भूमि है भारत

वाराणसी। देवताओं की दीपावली मनाने के लिए काशी में पर्यटकों का रेला लगा है। देश-दुनिया …