गाजीपुर। 26 जनवरी 2024 को सनबीम स्कूल महाराजगंज, गाजीपुर में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन के. पी. सिंह जी, डिप्यूटी डायरेक्टर शोभा सिंह डायरेक्टर नवीन सिंह प्रवीण सिंह व विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी, को-ऑर्डिनेटर, एकेडमिक हेड, ऑफिस कर्मचारी, अध्यापकगण एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ के. पी. सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। इसके उपरांत राष्ट्रगान से सारा वातावरण गूँज उठा। तत्पश्चात् विद्यालय के चेयरमैन तथा समारोह के मुख्य अतिथि के. पी. सिंह जी ने अपने विचारपूर्ण भाषण से उपस्थित सभी जनसमूह को राष्ट्र के प्रति अपने कर्त्तव्य का पालन करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को काटकर ब्रिटिश शासन के चंगुल से आजाद हुआ था। इसके बाद यह दिन भारत के स्वर्णिम इतिहास में अंकित हो गया। आज हमारा देश उन सभी उचाईयों की बुलंदियों को छू रहा है जिसकी किसी ने परिकल्पना भी नही की होगी। 26 जनवरी 1950 को हमारे गणतंत्र का जन्म हुआ। इस दिन हमने स्वयं भारत का संविधान दिया। उन्होनें कहा कि एक समय था कि हमारे देश को और हमारे देश के लोगों को दुनियां के तमाम देश एक हीन भावना की दृष्टिकोण से देखते थे इन सबके बावजूद आज हमने दुनिया के सामने अपनी एक विशेष छाप छोड़ी है आज हमारे देश का प्रतिनिधि हमारे देश को एक ऐसे मुकाम पर ला कर खड़ा कर दिया है कि मालदीव, फ्रांस हमारे इस कृत्य का लोहा मान रहे है । दुनिया के तमाम देश जो भारतवासियों को हीन भावना के साथ देखते थे आज हमारे देश के लोगो से मिलने के लिए तथा हमारे देश की खूबसुरती को देखने के लिए यहा आने को आतुर है। उन्होनें कहा कि हमे अपने जीवन मे निरन्तर आगे बढ़ते रहने की जरूरत है न कि बीते काल खण्ड में हुई घटनाओं को याद कर अफसोस करने का है इस मुकाम तक पहुचानें मे पूर्वजो का बलिदान और त्याग समाहित है यह किसी से छुपा नही है। आज उन्ही के प्रेरणाओं की देन है जो हमे आगे बढ़ने मे हिम्मत प्रदान करता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी ने कहा कि हमारा यह सौभाग्य है कि हम सब इस देश में जन्म लिए है। उन्होनें कहा कि इस देश की खूबसुरती दिन पर दिन निखरती जा रही है हमें यह कहते हुए अत्यन्त गर्व महसूस हो रहा है कि हम सभी उस देश में जन्म लिए है जो सदियों तक गुलामी की जंजीरों से बधें रहने के बाद भी आज इस मुकाम पर पहुच गया है कि जिसको आज पूरी दुनिया सलाम कर रही है। चाहे वह चांद पर जाने की हो या दुनिया का प्रतिनिधित्व करने की हो या नए अविष्कार करने हो हमारा देश हर जगह हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है। इस विशाल लोकतंत्र की स्थापना के लिये न जाने कितने वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी तथा उपनिवेशवाद पर विजय प्राप्त की। उन्होनें अपने सन्देश में अपने देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को निरंतर याद रखने का संकल्प दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह बताया कि कैसे हम युवा देश के प्रगति में सहायक सिद्ध हो सकते हैं । तत्पश्चात् विद्यालय के अध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा रस्साकश्शी का खेल प्रस्तुत किया गया। उसके बाद कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओ्र के द्वारा रस्साकश्शी, बाधा दौड़, बैलेसिंग दौड़ प्रतियोगिता खेल का अद्भुत प्रदर्शन कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनसमूह के मन को रोमांचित कर दिया । कार्यक्रम में विजेता टीमों को पुरस्कार एवं मेडल देकर किया गया। उसके बाद मिठाई वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन सनबीम प्रार्थना के साथ किया गया।