वाराणसी। पहडिया श्रीनगर कालोनी स्थित करुणेश्वर महादेव डीह बाबा देव मंदिर के 24वें वार्षिक समारोह के अवसर पर 18 जनवरी से 26 जनवारी तक नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ जिसमें श्री सद्गुरु मिथिला वाटिका राम सेवक पुरम अयोध्या से पधारे छोटे बापू जी ने श्रीमद् भागवत कथा पर प्रवचन दिया शनिवार को पूर्णाहुति के पश्चात यहां पर विशाल भण्डारा का आयोजन हुआ। श्री छोटे बापू ने श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कहा की धर्म की परिभाषा धृति हैं जो धारण करने योग्य है प्रत्येक मनुष्य को धर्म का पालन करना चाहिए क्योंकि धर्म रक्षति रक्षत; जिसका अर्थ है जो धर्म की रक्षा करते धर्म उनकी रक्षा करता है प्रवचन में भगवान कृष्ण, मर्यादा पुरुषोत्तम राम और शिव के महिमा के बारे में भक्तों को जानकरी दी इस दौरान देश भर के धर्म स्थलों साधु सन्यासियों जिनका जीवन धर्म के प्रति समर्पित है उनके प्रति आदर सद्भाव रखते हुए अपने सामाजिक जीवन को शांति और सद्भाव से रहने के लिए कहा । मंदिर के संचालक काशी रत्न हीरा लाल मौर्य ने बताया कि हमारे पूर्वजों के द्वारा इस मंदिर पर प्रतिवर्ष डीह बाबा करुणेश्वर महादेव का श्रृंगार के साथ ही साथ प्रवचन का आयोजन कराते हैं और कार्यकम की पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भण्डारा का आयोजन होता है । 52 गांवों के डीह बाबा के श्रंगार में हर वर्ष स्थानीय और आस पास के गांव के लोगों की सहभागिता रहती है इस अवसर पर मंदिर के पुजारी भरत दास जी, पूर्व विधायक उदय लाल मौर्य, इंजीनियर अशोक मौर्य डाक्टर सीताराम सिंह, परीक्षित सिंह गंगा दास जी नागेश्वर रस्तोगी, विजय जायसवाल अनिल जायसवाल सहित समस्त भक्तगंण उपस्थित रहे।