गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में जनपद में दिनांक 30.01.2024 एवं 31.01.2024 प्रातः 09ः00 बजे से आर0टी0आई0 मैदान गाजीपुर में सम्पन्न होने वाले मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत सामुहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को सामुहिक विवाह कार्यक्रम को प्राथमिकता के आधार पर सम्पन्न कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने पूरे विधि विधान से सामुहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देश दिया कहा कि सारी समुचित व्यवस्थाए पहले से कर ली जाये। कार्यक्रम स्थल पर अतिथियो के स्वागत से लेकर उनके जल पान, मंच, मंडप,विवाह सामग्री, की व्यवस्थाएॅ पहले से सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होने समितियों के सदस्यो को निर्देशित किया है कि सौपे गये कार्यो एवं उत्तरदायित्यों का निर्वहन समय-समय पर करते रहेगे, इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाय।उन्होने बताया कि जनपद में दिनांक 30.01.2024 एवं 31.01.2024 दोनो तिथियो को मिलाकर लगभग 510 जोडंे वर-वधु मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह के परिणय सूत्र में बधेगे। यह कार्यक्रम आर टी आई मैदान नवीन स्टेडियम मे सम्पन्न कराया जायेगा। जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्डो व नगर पालिकाओ/नगर पंचायतो से चिन्हित पात्र जोड़ो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। उन्होने बताया कि इस योजनान्तर्गत कुल 51000 हजार रू0 की धनराशि शासन स्तर से प्राप्त होती है जिसमें वधु के खाते मे रू0 35000 हजार की धनराशि ऑनलाईन प्रक्रिया से हस्तान्तरित किया जाता है तथा रू0 10 हजार विवाह संस्कार व 6 हजार रू0 विवाह कार्यक्रम आयोजन के लिए दिये जाने का प्रावधान है। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में दिनांक 30.01.2024 एवं 31.01.2024 को प्रातः 09ः00 बजे से मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन आर टी आई मैदान नवीन स्टेडियम में समपन्न किया जायेगा।जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने समस्त प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोसल मीडिया से आग्रह है कि दिनांक 30 व 31 जनवरी, 2024 को निर्धारित समय एवं स्थान पर ससमय पहुचने का कष्ट करें, जिससे कार्यक्रम का भव्य प्रचार प्रसार हो सके।