गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडे के नेतृत्व में जलालाबाद ग्राम पंचायत क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में उपस्थित उपजिला अधिकारी को अपना ज्ञापन सोपाl जिसमें यह मांग की गई थी कि सैदपुर से मरदह बन रहे एन एएच 124 डी पर जलालाबाद चौराहे पर अंडर पास न बनाकर फ्लाईओभर बनाने का कार्य हो, तीन जनपदों मऊ ,आजमगढ़ एवं गाज़ीपुर की सीमा पर बन रहे अंडरपास से भारी असुविधा का सामना करना पड़गा lलोगों को इस पर से उसे पर देखने में भी भारी परेशानी होगी, जाना आना दुबर हो जाएगा lइस चौराहे से सैटे 500 मीटर की दूरी पर 7 स्कूल ,कॉलेज है जिससे छात्राओं तथा ग्रामीणों को भारी और सुविधा का सामना करना पड़ेगा और फ्लाईओवर बनने से उसके नीचे से छोटे वाहनों, ग्रामीणों का आना-जाना सुगम रहेगा l पत्रक देने वालों के साथ भाजपा नेता को रमेश सिंह पप्पू ,रामधनी राजभर ,सुग्रीव मौर्य, दीपक, लवकुश यादव, दिनेश चौहान, मूलचंद सिंह, सीता चौहान ,बृजेश गुप्ता, धनंजय कुमार, शिवकुमार ग्राम प्रधान हरीशंकर चौहान, अजय, विपिन कुमार, प्रमोद के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित रहेl