Breaking News

चंदौली: क्रय केंद्र का चौकीदार ही चुरा रहा था धान, चार गिरफ्तार  

चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर स्थित धान क्रय केंद्र पर तौल के लिए रखे धान को बोरे में भर रहे चौकीदार समेत चार लोगों को किसानों ने सोमवार की रात पकड़ लिया। इसके बाद किसानों ने चारों आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बाद में पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर चारों को जेल भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के उसरी गांव निवासी किसान प्रेम प्रकाश पांडेय गांधीनगर स्थित धान क्रय केंद्र पर दो ट्रैक्टर ट्राली धान सोमवार को ले गए। एक ट्रैक्टर ट्राली का तौल हो गया। देर रात होने के कारण दूसरे ट्रैक्टर ट्राली का तौल नहीं हो पाया। इससे किसान ने धान वहीं केंद्र के बाहर रखवा दिया। धान केंद्र पर लावारिस बाहर होने पर उसकी निगरानी के लिए किसान मध्यरात्रि को घर से अचानक केंद्र पर पहुंचा तो अहरौरा के खाजगीर निवासी चौकीदार कमलेश, इलिया थाना क्षेत्र के सिहर गांव निवासी दो पल्लेदार और भवन स्वामी मिलकर किसान का धान को बोरे में भर रहे थे। किसान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल मुकेश कुमार चोरी के दो बोरा धान के साथ चारों को पकड़ कर कोतवाली ले आये और आवश्यक कार्रवाई के बाद मंगलवार की सुबह उन्हें जेल भेज दिया।

Image 1 Image 2

Check Also

खुशबूओं वाले फूलों का बड़ा बाजार था बैधनाथ चौराहा

उबैदुर्रहमान सिद्दीकी (इतिहासकार एवं लेखक) गाजीपुर। शहर गाज़ीपुर के बैधनाथ चौराहे के उत्तरीय डाक्टर राही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *