Breaking News

आयुष कालेज में एडमिशन के फर्जीवाड़ा के मामले में संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज मिर्जापुर की निदेशक डा. ऋतु गर्ग गिरफ्तार

मिर्जापुर। यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मिर्जापुर की डायरेक्टर डॉ. ऋतु गर्ग का गिरफ्तार किया है। यूपी एसटीएफ ने डॉ ऋतु गर्ग को आयुष कॉलेज में एडमिशन के फर्जीवाड़े के मामले में 13 मार्च तक जेल भेज दिया है। बता दें कि डॉ. ऋतु गर्ग डॉक्टर संजय गर्ग की पत्नी हैं। डॉ. ऋतु गर्ग को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम विशेष न्यायालय रमाकांत प्रसाद की अदालत में पेश किया गया। जहां उन्हें 13 मार्च तक के लिए जेल भेजा गया। डा. ऋतु गर्ग के ऊपर अपराध संख्‍या 382/22, 419, 420, 467, 478, 471, 120बी, 66डी, आईटी एक्‍ट एवं 7/7ए, 8(1) (2), पीसी एक्‍ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। सरकारी वकील नीरज कुमार श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा कि डॉ. ऋतु गर्ग को बिना नीट परीक्षा के आयुष कॉलेजों में गलत तरीके से 982 छात्रों को प्रवेश दिलाने के मामले में जेल भेजा गया है। उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। 

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *