Breaking News

सपा के वजह से हुआ निकाय चुनाव में विलंब, अप्रैल के अंतिम सप्‍ताह में हो सकता है चुनाव- भूपेंद्र सिंह चौधरी

मिर्जापुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मिर्जापुर में बरौंधा कछार स्थित भाजपा कार्यालय में आज प्रेसवार्ता की। नगर निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा- हमने दिसंबर में ही सारी तैयारी कर ली थी। समाजवादी पार्टी के षड़्यंत्र के कारण मामला न्यायालय में चला गया।आयोग की तरफ से रिपोर्ट आ जाएगी। उम्मीद है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में चुनाव हो सकता है। उमेश पाल हत्याकांड मामले से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं दुखद हैं। जिन परिस्थितियों में उमेश पाल की हत्या हुई वह पीड़ा देने वाली है। परिवार के साथ पूरी संवेदना है और हम साथ खड़े हैं। जिस तरह इस घटना को अंजाम दिया गया इसमें माफिया तंत्र दिखाई देता है। जो भी लोग इसमें संलिप्त है उनके खिलाफ ऐसी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी जो नजीर बनेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जैसा पहले कहा है कि ये सारे अपराधी, माफिया ये सब समाजवाती पार्टी की सरकारों के समय का पाप हैं। उन्हीं के समय में ये संरक्षण प्राप्त करके ताकतवर बने। जो माफिया हैं उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो रही है। कार्रवाई आगे बढ़ रही है। इस दौरान विधायक रत्नाकर मिश्र, रमाशंकर सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह, एमएलसी विनीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर: वायरलेस प्रौद्योगिकी की वजह से आम आदमी के जीवन में हुए है बड़े बदलाव- प्रो. राजीव त्रिपाठी

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी …