Breaking News

भदोही: फर्जी ड्रग इंस्‍पेक्‍टर बन कर वसूली करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार

भदोही। ऊंज पुलिस को शनिवार रात को बड़ी सफलता हाथ लगी। फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल संचालको से वसूली करने वाले दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से उत्तर प्रदेश सरकार लिखी चार पहिया, प्रयागराज सीएमओ सहित कई स्वास्थ्य अधिकारियों के फर्जी मुहर बरामद हुए। मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह कुछ मेडिकल संचालको ने शिकायत किया कि दो युवकों द्वारा चार पहिया वाहन पर फर्जी स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट का नेम प्लेट लगाकर, फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर संचालकों से लाइसेंस चेक करने के नाम पर पैसा वसूली करते है। पुलिस ने जालसाजी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के अंदर विगत रात्रि में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर संचालकों से पैसा वसूली करने वाले दो जालसालों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस पी-कैप मय उ0प्र0पु0 का ताज लगा,  स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट का फर्जी नेम प्लेट बीच में उत्तर प्रदेश सरकार का राजकीय चिन्ह लगा, पुलिस का फर्जी नेम प्लेट व सीएमओ प्रयागराज सहित अन्य चिकित्सालयों के फर्जी 05 रबर मुहर, वसूली के ₹2100/- नगद तथा फ्रॉड की घटना में प्रयुक्त चार पहिया एक्सयूवी वाहन कुल कीमती करीब 12 लाख रुपए बरामद किया गया है। गिरफ्तारशुदा जालसाज एक्सयूवी कार के आगे शीशा पर स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट व पुलिस का फर्जी नेम प्लेट लगाकर लोगों को गुमराह करते थे। मेडिकल स्टोर संचालकों से लाइसेंस देखने के नाम पर पैसों की वसूली करते थे। प्राप्त शिकायत पर पुलिस टीम द्वारा 12 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर फ्रॉड की घटनाओं का पर्दाफाश किया गया।जालसाजों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस के हाथ चढ़े जालसाजों में .ज्ञान सिंह मौर्य  निवासी सवईया किसनदासपुर थाना मीरगंज जनपद जौनपुर हालपता- निर्मल कुँज शान्तिपुरम थाना फाफामऊ जिला प्रयागराज और संजीव कुमार गुप्ता  निवासी चौकी कलां थाना मीरगंज जनपद जौनपुर, हालपता बी-85 चन्दन निवास शान्तिपुरम थाना फाफामऊ जिला प्रयागराज के रहने वाले है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ऊंज छोटक यादव, गुरु ज्ञान चंद पटेल आदि रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: यदुवशियों के हत्यारों के कब्र पर फूल चढ़ाने जाती है सपा- सीएम मोहन यादव

गाज़ीपुर। भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान मंदिर के बगीचे …