Breaking News

बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वालें छात्र-छात्राओ का पहला पसंद बना सत्‍यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर, जारी हुआ हेल्‍पलाइन नंबर

गाजीपुर। बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वालें छात्र-छात्राओ की पहली पसंद सत्‍यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर बना हुआ है। इस संदर्भ में डॉ. सानंद सिंह ने बताया कि बीएड के प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है जिसमें 400 में 327 अंक प्राप्‍त करके वाराणसी के शालिनी ने प्रवेश परीक्षा को टॉप किया है, दूसरे स्‍थान पर कानपुर के राहुल है। बुंदेलखंड विश्‍वविद्यालय झांसी ने 15 जून को 75 जिले के 1108 परीक्षा केंद्रो पर प्रवेश परीक्षा कराई थी, जिसमें 472882 परीक्षार्थी शामिल हुए। परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओ में हर्ष व्‍याप्‍त हो गया है, 10 जुलाई को प्रथम चक्र की काउंसिलिंग शुरू हो गयी है। जिले का अग्रणी महाविद्यालय सत्‍यदेव डिग्री कालेज ने 100 कम्‍प्‍यूटर व्‍यवस्‍था करके हेल्‍पलाइन सेंटर बनाया गया है जिसमें मोबाइल नं.- 7704905303, 7704905302 पर सम्‍पर्क करके बीएड प्रवेश में किसी भी समस्‍या का निराकरण मिल सकता है।

Image 1 Image 2

Check Also

भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अतुल कुमार अंजान को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। आज वामपंथ के दिग्गज नेता भाक़पा के राष्ट्रीय सचिव, किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव …