गाजीपुर। शहीदों की धरती नंदगंज रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न रहने की वजह से क्षेत्र लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसी भी स्तर से इस ओर रेल विभाग के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नंदगंज एक औद्योगिक क्षेत्र है। यहां दो दर्जन से अधिक उद्योग-धंधे लगाए गए हैं। यहां से व्यापार आदि के लिए व्यापारी देश के प्रमुख शहरों के लिए आवागमन करते हैं। नंदगंज स्टेशन से छपरा वाया सिटी रेलवे स्टेशन होकर वाराणसी तक जाने वाले इस रेल मार्ग पर वैसे तो लंबी दूरी की दर्जनो ट्रेनें चलती हैं। इसमें प्रमुख ट्रेनों का ठहराव इस स्टेशन पर नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि जगहों पर जाने के लिए 20 किमी दूर गाजीपुर सिटी या औड़िहार जंक्शन से ट्रेन पकड़नी पड़ती है। वाराणसी-छपरा रेलखंड पर चलने वाली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सुहेलदेव, सारनाथ एक्सप्रेस, हरिहरनाथ एवं छपरा- लखनऊ एक्सप्रेस का ठहराव नंदगंज रेलवे स्टेशन पर नहीं है। इस कारण लोगों को लंबी दूरी की इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए अन्य रेलवे स्टेशनों पर जाना पड़ता है। कोरोना काल से पहले दो एक्सप्रेस ट्रेन सहित सवारी गाड़ी का ठहराव था, लेकिन कोरोना काल के बाद से एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अब तक नहीं हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने जनहित का ध्यान रखते हुवे नंदगंज में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।