Breaking News

गाजीपुर: गोपीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज में धूमधाम से मनाया गया इंटरनेशनल नर्सिंग डे

गाजीपुर। मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस 12 मई के अवसर पर गोपीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज की तरफ से इंटरनेशनल नर्सिंग डे धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कालेज संरक्षक श्री राकेश तिवारी ने कहा कि किसी बीमारी से उबरने में जितना बड़ा योगदान दवाओं और इलाज का होता है, उतना ही सही देखभाल का भी होता है। इसमें डॉक्टर्स से कहीं बड़ी जिम्मेदारी नर्सेज निभाती हैं, जो 24 घंटे मरीज की देखरेख में लगी रहती हैं। इन्हें सम्मान देने के मकसद से दुनियाभर में हर साल 12 मई को ‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस’ मनाया जाता है। इस अवसर पर गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी, गोपीनाथ हास्पिटल के डाक्टर व समस्त प्राध्यापकगण और छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …