गाजीपुर। आज वामपंथ के दिग्गज नेता भाक़पा के राष्ट्रीय सचिव, किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अतुल कुमार अंजान की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भारद्वाज भवन के सरजू पाण्डेय सभागार में संपन्न हुआ।सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण ,पुष्पांजलि अर्पित की गई।इसमें वाम दलों ,अन्य दलो व भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।उन्हें याद करते हुए नेताओं ने कहा कि अतुल जी लखनऊ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष होने के साथ ही मार्क्सवादी विचारधारा को अंगीकार कर लिया तो फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा। उन्होंने किसान मजदूरों का शोषणविहीन,समता मुलक समाज की स्थापना के लिए आजीवन जद्दो जहद करते रहे।अपने संघर्ष और दार्शनिक विचारों के चलते पार्टी में ऊंचाइयों को छूते रहे।दुनियां के विभिन्न देशो मे पार्टी का नेतृत्व करते रहे।आज के दौर में उनकी महती जरूरत थी।परन्तु समय की क्रूरता ने असमय काल कवलित कर दिया।जीवन में सिद्धद्धांतो से कभी समझौता नहीं किया।उनके निधन से वामपंथ की अपूरणीय क्षति हुई है।उनके अधूरे सपनो को पूरा करने का भार हम सभी पर है। उन्हे याद करने वालों में प्रमुख रूप से जयप्रकाश धूमकेतु, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव,प्रोफ़ेसर श्रीकांत पाण्डेय,किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र यादव,माले केंद्रीय समिति सदस्य ईश्वरीय प्रसाद कुशवाहा, मार्कसवादी पार्टी के जिला सचिव विजय बहादुर सिंह,पार्टी के जिला मंत्री जनार्दन राम, सुनिल् ,रविकान्त् रय् ,रामनगीना कुशवाहा, पंसमंदा पहल पत्रिका के संपादक डॉक्टर इक़बाल अंसारी,राम अवध,ईश्वरलाल गुप्ता,सुबच्चन यादव,ओमनारायण,सीताराम यादव, चंदा यादव,रामजी प्रसाद आदि शामिल रहे।अध्यक्षता अमेरिका सिंह यादव सदस्य पार्टी राज्य कार्यकारिणी एवं संचालन डॉक्टर राम बदन सिंह ने किया।