Breaking News

अगस्‍त माह में हो सकता है योगी मत्रिमंडल का विस्‍तार, ओमप्रकाश राजभर व दारा सिंह चौहान को मिल सकती है हरी झंडी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक योगी मंत्रिमंडल का विस्तार अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकता है. मंत्रिमंडल में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और सपा छोड़कर आए दारा सिंह चौहान को जगह मिल सकती है. इसके अलावा एक दो पूर्व मंत्रियों को भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. प्रदेश अध्यक्ष भपेंद्र चौधरी ने मंत्रिमंडल विस्तार और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर दिल्ली पहुंचे हैं, जहां वे शीर्ष नेताओं से बातचीत करेंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए का हिस्सा बने ओमप्रकाश राजभर और सपा से घर वापसी करने वाले दारा सिंह चौहान का मंत्री बनना तय है. इसके अलावा एक-दो पूर्व मंत्री और विधायकों  को भी मंत्रिमंडल मैं शामिल किया जा सकता. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुऐ सियासी समीकरण साधने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार किया जा रहा है. पूर्व मंत्रियों में पूर्व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया और माट से विधायक राजेश चौधरी का नाम भी चर्चा में हैं। मंत्रिमंडल विस्तार की ख़बरों के बीच कई विधायक भी मंत्री बनने के लिये प्रयासरत है, जिसके लिए लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सहयोगियों की तलाश से लेकर सियासी और जातिगत समीकरण साधने में जुट गई है. कहा यह भी जा रहा है कि सपा और बसपा के कई नेता भी जल्द बीजेपी का दामन थमने वाले हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

समाजसेवी कुँवर विरेन्द्र सिंह ने टीबी मरीज की बेटी की मन्दिर में कराई धूमधाम से शादी

गाजीपुर। मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में भर्ती टीबी मरीज देवानंद के सपने को पूरा …