Breaking News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर जिले का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न

गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर जिले का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग आज दिनांक 30/07/2023 दिन रविवार को डी ए वी इंटर कालेज चीतनाथ , गाजीपुर में 4 सत्रों में संपन्न हुआ ।अभ्यास वर्ग का विधिवत उद्घाटन प्रांत उपाध्यक्ष डा शैलेंद्र सिंह, प्रांत सह मंत्री कुंदन सिंह , जिला प्रमुख डा रवि शेखर और जिला संयोजक शिवांशु शुक्ला ने स्वामी विवेकानन्द और माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्पर्चन कर किया ।डा शैलेंद्र सिंह ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 75 वर्षो से अनवरत अपने राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर परिसर परिसर में राष्ट्रवाद की अलख जगा रही है ।प्रवासी कार्यकर्ता कुंदन ने बताया की छात्र कल का नही आज का नागरिक है और विद्यार्थी ने ज्ञान शील और एकता के विकास से ही उनका व्यक्तित्व निर्माण संभव है ।कार्यपद्धति और परिसर कार्य पर चर्चा करते हुए जिला संगठन मंत्री आशुतोष मिश्र ने बताया की संगठन के संस्थापक सदस्यों ने जिन उद्देश्यों के साथ संगठन की नींव रखी थी और उनको प्राप्त करने के लिए जो नियम बनाए थे उस पर चलते हुए विद्यार्थी परिषद भारत में एक सुसंस्कृत और सभ्य युवा समाज का निर्माण करने में समर्थ रह है । उन्होंने बताया की परिषद आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के साथ विश्व के 15 अन्य देशों में भी विभिन्न आयामों और प्रकल्पो के माध्यम से स्वयं को स्थापित करने में सफल रहा है ।इस कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री विपुल , विभाग संयोजक प्रशांत राय , प्रांत विकासर्थ विद्यार्थी सह संयोजक सारंग राय , इशान पॉल , शिवम तथा अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रांत कार्य समिति सदस्य शिवम चौबे ने किया ।

Image 1 Image 2

Check Also

मऊ: एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर ने कहा कल्पनाथ राय के अधूरे सपनों को करेंगे पूरा

मऊ। घोसी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी डा. अरविंद …