Breaking News

गाजीपुर: शाहफैज पब्लिक स्कूल में मनाया गया मातृत्व दिवस

गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में मातृत्व दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई जिसमें माँ को समर्पित एक गीत ‘लुका छिपी’ गाया गया। जिसे कक्षा 12 के छात्र पुष्कर जी उपाध्याय ने गाया। इसी सन्दर्भ में छात्र छात्राओं को एक विशेष शपथ भी दिलाई गयी जिसमें माँ को सम्मान देने के लिए प्रेरित किया गया। प्रार्थना सभा में ही उप प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) नेहा कुरैशी ने बच्चों को सन्देश दिया की वो अपनी माँ का सम्मान करें व उन्हें हमेशा खुश रखें। आज प्री-प्राइमरी के छात्र छात्राओं की माओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 40 लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम रखे गए थे। जैसे नृत्य, रैंप वाक, बिना पकाये 5 मिनट में टिफ़िन तैयार करना एवं म्यूजिकल चेयर गेम आदि। जब सभी अतिथि आ गए तो उन्हें एक एक गुलाब का फूल देकर उनका अभिवादन किया गया। उसके पश्चात प्री प्राइमरी के छात्र छात्राओं द्वारा माँ को समर्पित एक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात उप प्रधानचार्य (प्रशासन) डॉ० प्रीति उपाध्याय ने सभी उपस्थित लोगों का अभिवादन किया व धन्यवाद भी दिया। प्रधानाचार्य इकरामुल हक़ ने भी अपने भाषण में कहा कि माँ सिर्फ एक होती है और उसके जाने के बाद फिर दूसरी कभी नहीं मिलती। उन्होंने नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी माओं को उपहार देकर प्रोत्साहित भी किया। इस कार्यक्रम में सभी माओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी को विद्यालय की तरफ से विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए उपहार भी दिया गया। कार्यक्रम में संगीत श्याम कुमार शर्मा ने दिया व साज सज्जा कला अध्यापक आमना ओबैद, उमेश एवं सिमरन ने किया। इस कार्यक्रम में प्रधानचार्य इकरामुल हक़, उप प्रधानाचार्य (प्रशासन) डॉ प्रीति उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) नेहा कुरैशी, प्री प्राइमरी इंचार्ज सुनंदा, अंजलि, शिवांगी, आमना ओबैद अदि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सभी छात्र छात्राएं, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …