Breaking News

मांगों को लेकर 9 अगस्त को मोटरसाइकिल जुलूस निकालेंगे शिक्षक – जिलाध्‍यक्ष शिवकुमार सिंह

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ गाजीपुर की आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष शिव कुमार सिंह की अध्यक्षता में एमएच इंटर कॉलेज गाजीपुर में संपन्न हुई जिसमें 15 जुलाई को 16 सूत्रीय मांगों पर हुए धरने के संबंध में चर्चा की गई तत्पश्चात 9 अगस्त को प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देशन पर होने वाली मोटरसाइकिल रैली पर विचार किया गया और यह निर्णय लिया गया कि मोटरसाइकिल रैली 9 अगस्त को राजकीय सिटी इंटर कॉलेज से दोपहर 2:00 निकलकर सिंचाई विभाग चौराहे से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा जाएगा, जिला अध्यक्ष ने जनपद के शिक्षक साथियों से अनुरोध किया कि सभी शिक्षक साथी अपनी मोटरसाइकिल के साथ जुलूस में सहभाग करें बैठक में जनपदीय सदस्यता पर विचार के साथ जनपद के सभी शिक्षकों की समस्याओं जिसमें एनपीएस खातों को अपडेट कराने, शिक्षकों के बकाया अवशेषों के भुगतान व प्रत्येक माह का वेतन समय से भुगतान कराने पर विचार किया गया । संयुक्त मंत्री अविनाश सिंह गौतम ने कहा कि जनपद के शिक्षकों के लंबित समस्याओं का निराकरण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय यदि त्वरित नहीं होता है तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ गाजीपुर के आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की होगी । बैठक में प्रमुख रुप से सर्व विवेकानंद गिरी,विजय श्रीवास्तव,कैलाश यादव, अशोक सिंह, रियाज अहमद, शैलेंद्र यादव, विजय मिश्र, सूर्य प्रकाश राय, ‍आशुतोष पांडे आदि शिक्षक उपस्थित रहे संचालन जिला मंत्री प्रत्यूष त्रिपाठी ने किया ।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी 13 मई को करेंगे नामांकन

गाजीपुर। सपा जिलाध्‍यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि गाजीपुर लोकसभा के सपा प्रत्‍याशी अफजाल अंसारी …