Breaking News

34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण

वाराणसी। 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में आज स्वतंत्रता दिवस के 77वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर वाहिनी सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस एवं सभी जवानों ने वाहिनी क्वार्टर गार्द पर पूर्ण हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी।  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अमृत काल  में ‘मेरी माटी मेरा देश’ एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम श्रृंखला के अन्तर्गत डाॅ मिश्र द्वारा वाहिनी मुख्यालय क्वार्टर गार्द पर पूर्ण हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज के गरिमामय इतिहास का महिमामण्डन करते हुए जवानों को प्रोत्साहित एवं मिष्ठान वितरण किया गया। तत्पश्चात वाहिनी पुलिस मॉडर्न स्कूल के छोटे बच्चों को तिरंगा भेंट करते हुए पूर्ण उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ वंदे मातरम व भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए मिष्ठान आदि का वितरण किया गया। अमृत महोत्सव के  इस अवसर पर सेनानायक डॉ मिश्र द्वारा 34वीं वाहिनी में नियुक्त गुल्मनायक श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, श्याम दरश यादव, शिवकुमार यादव, यमुना प्रसाद सिंह, पदम लाल यादव, धीरेंद्र बहादुर सिंह, सुभाष चंद्र, तथा मुख्य आरक्षी श्री दयाशंकर सिंह, अरविंद सिंह, अवधेश सिंह यादव, कपिल मुनि मिश्र, सुनील कुमार पांडेय, लल्लन जी पांडेय, शिवाकांत यादव, शहजादे हसन व शिव शंकर पांडेय, को उनके सेवा अभिलेखों के आधार पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त होने की घोषणा की गई तथा वाहिनी से इतनी अधिक संख्या में अतिउत्कृष्ट सेवा पदक व अन्य पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए धन्यवाद  ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर 38वीं वाहिनी के उप सेनानायक राज कुमार, 39वीं वाहिनी के उपसेनानायक देवेन्द्र कुमार, सहायक सेनानायक केवीएम/जीवीएम कंटीजेंट रीता शुक्ला, वाहिनी सहायक सेनानायक अरुण सिंह, सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ अंबुज गुप्ता, शिविरपाल अजय प्रताप सिंह, दलनायक जेश राय, सूबेदार मेजर गोपाल जी दुबे सहित वाहिनी में उपस्थित अन्य समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।

Image 1 Image 2

Check Also

वाराणसी: महिला भूमिहार समाज (नव्या क्लब) का मातृ दिवस मना वृद्धाश्रम के माताओ के साथ

वाराणसी। महिला भूमिहार समाज नव्या क्लब की महिलाओ ने मातृत्व दिवस उन माताओ के साथ …