Breaking News

प्राण प्रतिष्‍ठा के अवसर पर पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने किया सुंदरपाठ, कंबल वितरण और विशाल भण्‍डारे का आयोजन

गाजीपुर। भाजपा की पूर्व विधायक सुनीता सिंह के नेतृत्‍व में गहमर में सोमवार को श्रीराम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्‍ठा के अवसर पर भव्‍य सुंदरकाण्‍ड, ग्रामवासियो के साथ हनुमान चबुतरा गहमर पर लाइव प्रसारण, कंबल वितरण और विशाल भण्‍डारे का आयोजन किया गया। जिसमे पूरे विधानसभा से 5 से 7 हजार भक्‍तो ने भण्‍डारे का प्रसाद ग्रहण किया। आज सुबह से ही सुंदर पाठ का कार्यक्रम शुरू हो गया जिसमें गहमर के निवासियो के साथ-साथ विधानसभा के अन्‍य क्षेत्रो से आये हुए लोगो ने सुंदर का पाठ पढा, इसके बाद शुभ बेला में अपने विधानसभावासियो के साथ पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्‍ठा का सचीव प्रसारण देखा। प्रसारण के समय सारे रामभक्‍त जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे, पूरा माहौल राम भक्ति में सराबोर हो रहा था। इसके बाद आये हुए लोगो के बीच कंबल वितरण किया गया, दोपहर से भण्‍डारे का प्रसाद वितरण शुरू हो गया जो रात तक चला। जिसमें करीब 5 से 7 हजार श्रद्धालुओ ने भण्‍डारे का प्रसाद ग्रहण किया। पूर्व विधायक  सुनीता सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डॉट काम को बताया कि सनातनी हिंदुओ के लिए सबसे शुभ दिन है। करीब पांच सौ वर्षो संघर्ष के बाद आज यह दिन हम सभी को देखने को मिला है कि अयोध्‍या के श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्‍ठा पीएम मोदी और सीएम योगी जी ने किया है, आज पूरा देश भक्तिमय हो गया है।

Image 1 Image 2

Check Also

उपराष्‍ट्रपति ने नमो घाट का किया लोकार्पण, कहा- सनातन की भूमि है भारत

वाराणसी। देवताओं की दीपावली मनाने के लिए काशी में पर्यटकों का रेला लगा है। देश-दुनिया …