Breaking News

रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा के अवसर पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष गाजीपुर ने शंकर जी के मंदिर में चढ़ाये 51 किलो लड्डू, हनुमान मंदिर पर कराया विशाल भण्‍डारा

गाजीपुर। अयोध्‍या के श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा के समय जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह ने सैदपुर के बभनौली के शंकर जी के मंदिर में 51 किलो लड्डू चढ़ाकर रामभक्‍तो में प्रसाद का वितरण किया। इसके बाद जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह ने भैरवपुर के हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा के अवसर पर विशाल भण्‍डारा का आयोजन किया जिसमें हजारो क्षेत्रवासियो ने भण्‍डारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना‍ सिंह ने बताया कि आज सभी हिंदुओ के लिए शुभ और ऐतिहासिक दिन है। वर्षो संघर्ष के बाद आज अयोध्‍या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा हुई है, श्रीराम जन्‍मभूमि पर मंदिर निर्माण में करोड़ो हिंदुओ सहित उन सभी धर्म और जातियो के लिए आस्‍था का विषय है जिन्‍हे आदिकाल से सनातनी परंपरा से विश्‍वास और श्रद्धा है। यह मंदिर भारत के सभी जातियो, पंथो, एवं धर्मो को जोड़कर सभी भारतियो को प्रेम की माला में गुंथने का कार्य करेगा। श्रीराम लला का मंदिर विश्‍व में आपसी एकता, समन्‍वय, आस्‍था, मर्यादा एवं स्‍वाभिमान स्‍थापित करने का संदेश देगा।

Image 1 Image 2

Check Also

उपराष्‍ट्रपति ने नमो घाट का किया लोकार्पण, कहा- सनातन की भूमि है भारत

वाराणसी। देवताओं की दीपावली मनाने के लिए काशी में पर्यटकों का रेला लगा है। देश-दुनिया …