Breaking News

नगरपालिका गाजीपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया झंडारोहण

गाजीपुर। 75वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद गाजीपुर के कार्यालय में नगर अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व नगर पालिका परिषद् के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल द्वारा झंडारोहण किया गया और राष्ट्रगान के उपरांत समस्त अधिकारीगण, सभासदगण/प्रतिनिधि एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई गयी। तदोपरान्त पालिका सभागार में अध्यक्ष सरिता अग्रवाल की अध्यक्षता में गोष्ठी सम्पन्न हुआ जिसमें पालिकाध्यक्ष ने सभी नगरवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम सब डॉ० भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाई गई संविधान के तहत जी रहे है। हमे गाजीपुर नगर को स्वच्छ, सुन्दर और विकसित करना है इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। पालिथीन के दुष्परिणाम की चर्चा करते हुए उन्होंने इसके इस्तेमाल न करने की अपील की। नगर पालिका परिषद् के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने नगरवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संविधान नागरिको को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय देती है तथा विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वंतत्रता प्रदान करती है, हम सब नागरिक का कर्तव्य है कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए संविधान के दायरे में रह कर अपना जीवन यापन करें और नगरवासियों से अपील है कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत सफाई अभियान में अपना विशेष योगदान दे तथा गृहकर एवं जलकर शुल्क को समय पर जमा करें जिससे नगर के विकास में और तीव्रता लायी जा सके| सभासदों तथा अधिकारीगण ने अपने-अपने वक्तव्य दिये। उक्त गोष्ठी के समापन उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया। इसके बाद महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया| उक्त गोष्ठी में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मो० एहसान आलम, अवर अभियन्ता सिविल विवेक कुमार बिन्द, सभासदगण एवं उनके प्रतिनिधि अजय कुशवाहा, अशोक मौर्या, निलिमा गांधी, सुशील वर्मा, हेमंत त्रिपाठी, विशाल श्रीवास्तव, नौरीन जाहिद, रितु रावत आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

उपराष्‍ट्रपति ने नमो घाट का किया लोकार्पण, कहा- सनातन की भूमि है भारत

वाराणसी। देवताओं की दीपावली मनाने के लिए काशी में पर्यटकों का रेला लगा है। देश-दुनिया …