Breaking News

गोपीनाथ पीजी कालेज देवली सलामतपुर में धूमधाम के साथ मना गणतंत्र दिवस

गाजीपुर। देवली सलामतपुर स्थित गोपीनाथ पीजी कॉलेज में भीषण सर्दी और कोहरे के बीच हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया। झंडारोहण महाविद्यालय के संरक्षक राकेश तिवारी ने किया। राकेश तिवारी ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे गणतंत्र का जन्म हुआ। इस दिन हमने स्वयं भारत का संविधान दिया। उन्होनें कहा कि एक समय था कि हमारे देश को और हमारे देश के लोगों को दुनियां के तमाम देश एक हीन भावना की दृष्टिकोण से देखते थे इन सबके बावजूद आज हमने दुनिया के सामने अपनी एक विशेष छाप छोड़ी है। इस अवसर पर कालेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी, अंजना तिवारी, डॉ गिरीश चंद्र, स‌ईदुज़्ज़फर, जगदम्बा चौबे, प्रतिमा पांडेय, विजय लक्ष्मी त्रिपाठी, रंजना पांडेय, चन्द्रकेश दूबे, रणजीत यादव, अंकित राय आदि के अतिरिक्त महाविद्यालय की छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

उपराष्‍ट्रपति ने नमो घाट का किया लोकार्पण, कहा- सनातन की भूमि है भारत

वाराणसी। देवताओं की दीपावली मनाने के लिए काशी में पर्यटकों का रेला लगा है। देश-दुनिया …