Breaking News

लोकभाषा शिष्ट भाषा की आधारशिला है- साहित्‍यकार ओमप्रकाश चौबे

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में मंगलवार को मातृ गंगाजलि महाविद्यालय मौधियां में एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। हिंदी भाषा में आंचलिक बोली भोजपुरी का महत्व विषयक संगोष्ठी के मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार ओमप्रकाश चौबे उर्फ ओम धीरज ने कहा कि भोजपुरी सुंदर, सरस तथा मधुर भाषा है। कहा कि लोकभाषा शिष्ट भाषा की आधारशिला है। विद्वानों ने कहा है कि जब शिष्ट भाषा में कमजोरी आती है तब वह लोक की तरफ मुखातिब होता है। वहीं से वह प्राण ऊर्जा प्राप्त कर अपनी गतिशीलता में आ जाती है। डा. जयशंकर जय ने कहा कि भोजपुरी बोली हृदय से निकली अभिव्यंजना है, जो सीधे हृदय को स्पर्श करती है। डा. अशोक कुमार राय ने कहा कि भोजपुरी भाषा पूर्वी उत्तर प्रदेश की मातृ बोली है, जो समाज पर अपनी अमित छाप छोड़ती है। विनोद कुमार ने कहा भोजपुरी आंचलिक होते हुए भी पूरे भारत में समृद्ध हो रही है। डा. राजनाथ यादव आदि ने वक्तव्य दिया। धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक तहसीलदार यादव एवं संचालक कार्यक्रम संयोजक प्रख्यात हास्य कवि डा. अशोक कुमार राय अज्ञान ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …