Breaking News

पूर्व सांसद अतुल राय का धूमधाम के साथ मनाया पूर्वांचल के जनपदों में जन्मदिन

गाजीपुर। घोसी के पूर्व सांसद अतुल राय का जन्मदिन पर समर्थकों ने पूरे उल्लास के साथ पूर्वांचल के आधा दर्जन जनपदों में रक्तदान कर मनाया। कल से युवावों द्वारा रक्तदान का सिलसिला जो BHU में 65 यूनिट रक्तदान से शुरू हुआ वो आज भी  गाजीपुर के सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में भी जारी रहा। आज गाजीपुर शिविर का उद्घाटन डॉ राजेश सिंह ने रिबन काटकर किया और कहा कि बधाई देना का इससे बेहतरीन तरीका और कोई दूसरा नही हो सकता है ,रक्तदान को महादान कहते है। गाजीपुर के साथ साथ मऊ ,बनारस ,  बलिया , प्रयागराज , लखनऊ , दिल्ली , हरियाणा और बिहार के कई ज़िलों में सैकड़ों युवाओं की ब्लड बैंक के सामने लाइन लगी हुई है घोसी सांसद के जन्मदिन के अवसर पर रक्त दान करने की । ग़ाज़ीपुर में अनस जमाल ,नवीन  राय हैपी के नेतृत्व में, बलिया में गिरिजेश राय उत्कर्ष के नेतृत्व में , बनारस में – योगी प्रवीण , हनी सिंह , सचिन सिंह , राहुल राय  के नेतृत्व में बीएचयू , मऊ में सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय के नेतृत्व में ,प्रयाग राज में विक्रांत शर्मा , लखनऊ में बिट्टु सिंह , दिल्ली में विकास श्रीवास्तव , हरियाणा में अजय शर्मा , शिवम् , 538 युवाओं ने रक्त दान किया । और यह केवल इस साल नहीं है बल्कि पिछले कई वर्षों से उनके समर्थक जब वह सांसद नहीं भी थे तब से करते आ रहे हैं , पिछले 6 वर्षों से तो गाजीपुर में कर रहे है नवीन राय से जब बात हुई तो उन्होंने बोला की सांसद जी के चाहने वालों का मक़सद केवल एक है की उनके जन्मदिन के अवसर पर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की मदद की जाये , रक्त दान – महादान होता है और अपने लोकप्रिय नेता को हम सभी लोग इस तरीक़े से अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित करते हैं । इस अवसर पर अनेकों वृद्धा  आश्रमों में भोजन कराने का काम उनके समर्थकों द्वारा किया जाता है साथ ही अस्पतालों में मरीज़ों में फल वितरण और मंदिर मस्जिद में पूजा और दुआ खवानी की जाती है। हैप्पी ने कहा कि इस कोरोना महामारी के पहले से ही हम अनवरत पीछे 5 सालो से रक्तदान करते चले आ रहे है गाजीपुर जनपद में भी 5वा वर्ष है , ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले लोगो के पास डोनर नही होता है उन परिस्थितियों में हम सबके द्वारा किये गए रक्तदान से उनको मदद मिल जाती है। इस मौके पर रक्तदान करने के बाद विक्रांत सिंह ने कहा कि समर्थकों ने रक्तदान कर अपने नेता की समाज सेवा की भावना का सम्मान किया है और समाज को संदेश दिया है कि अतुल राय और उनके लोग आमजन की खैरियत, अमन-चैन के लिए कुछ भी करने को बराबर तत्पर रहते हैं। ओमकार राय ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। नित्यंश त्रिपाठी  ने कहा कि हर इंसान को साल में कम से तीन बार स्वेच्छिा से रक्तदान अवश्य करना चाहिए, ताकि रक्त की कमी से किसी जरूरतमंद को अपनी जान न गंवानी पड़े। इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में रोहित राय, अमितोष जोगा पवन राय , विशाल विकाश, प्रमोद यादव, अभिषेक , अमित पांडेय , आयुष, हर्ष, मिनहाज , सुनील , बंटी विपुल, सहित 30 लोगो ने रजिस्ट्रेशन करा 23 लोगो ने दिया बाकी क्रम से शनिवार को करेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: पीडीए कार्यक्रम के तहत करें पौधरोपण- सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय …