Breaking News

गाजीपुर: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सोशल लीडरशिप ट्रेनिंग सेंटर का हुआ उद्घाटन

गाजीपुर। बहरियाबाद के मिर्जापुर बाजार में युवा परिषद के कार्यालय एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सोशल लीडरशिप ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन बुधवार को विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीगुरुजी ने नारियल फोड़कर एवं दीपोज्वलन कर किया।बांग्लादेश की घटनाओं से सबक लेते हुए विशाल भारत संस्थान ने युवा परिषद के 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर आयोजित युवा संवाद में अपना विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि हम देश के मसले पर किसी से समझौता करने के लिए तैयार नही है। किसी कट्टरपंथी जिहादी और देश तोड़ने वालों के सामने भारत का सुभाषवादी युवा न झुकेगा और न रुकेगा। बांग्लादेश और पाकिस्तान के हालात से हम बखूबी परिचित है। जिहादी कट्टरपंथियों के डर से हिन्दू पलायन कर रहे हैं। अफगानिस्तान के 7 लाख मुस्लिम शरणार्थी पाकिस्तान से खदेड़ दिए गए। केवल हमी रोहिंग्या और बांग्लादेशी का ठेका नहीं लिए है। युवा परिषद को भारत के पड़ोस की घटनाओं पर गहरी निगाह रखनी होगी। जमात-ए-इस्लामी और पीएफआई जैसे संगठन भारत के मुस्लिमों को धर्म के नाम पर भडका रहे है। विशाल भारत संस्थान मुस्लिम युवाओं से भी संवाद कर रहा है। गाजीपुर से देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन की नींव रखी जा रही है। गांव-गांव से नेताजी सुभाष के विचारों और उनके महान आदर्शो पर चलने वाले प्रशिक्षित युवाओं की टीम सरकार की मदद करेगी। बुजुर्गो और बेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे। धार्मिक और जातीय विद्वेष फैलाने वालों का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। युवाओं के हाथ मे अब समाज की कमान होगी। सुरक्षा और शांति के लिए थाने स्तर पर युवाओं को कार्य सौंपा जा रहा है।विशाल भारत संस्थान की निदेशक आभा भारतवंशी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समस्याओं से भारत अछूता नही रह सकता। गाजीपुर के नौजवान दो मोर्चे पर लड़ेंगे। सेना में भर्ती होकर देश की सीमाओं की सुरक्षा करेंगे और युवा परिषद से जुड़कर देश के अंदर के दुश्मनों का मुकाबला करेंगे।विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ० अर्चना भारतवंशी ने कहा कि 10 हजार प्रशिक्षित युवाओं का दल नेताजी सुभाष की सौगंध लेकर आने वाली चुनौतियों का सामना करेगा। हर थाना स्तर पर 21 लोगों की समिति पुलिस को सहयोग करेगी। सोशल लीडर अपने गांव और शहर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे और विभिन्न समूहों से संवाद करेंगे। प्रत्येक गांव की डायरी तैयार की जाएगी और जरूरत पड़ने पर सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।विशाल भारत संस्थान के युवा परिषद ने बलूचिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता महरंग बलोच का समर्थन किया, जो पाकिस्तानी सेना के अत्याचार के खिलाफ लड़ रही है।कार्यक्रम का संचालन विवेकानन्द सिंह ने किया एवं धन्यवाद युवा परिषद के जिला प्रमुख नीलमणी सिंह ने दिया।

Image 1 Image 2

Check Also

वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच हुआ सिद्धपीठ हथियाराम में चातुर्मास महानुष्‍ठान की पूर्णाहुति

गाजीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम मठ के 26वें पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्री …