Breaking News

गाजीपुर: सेवा साथ व विकास फाउंडेशन द्वारा कलावती इंटर कॉलेज में साइबर सुरक्षा के बारे में दी गई जानकारी

गाजीपुर। सेवा साथ विकास फाउंडेशन ने साइबर सुरक्षा के महत्व को समझते हुए छात्रों को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान बच्चों को साइबर अपराधों से बचने, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी जानकारी की सुरक्षा के उपायों को सिखाने पर केंद्रित है। संस्था ने 7 स्कूलों में यह जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया है। इस पहल के तहत, छात्रों को साइबर सुरक्षा के बुनियादी सिद्धांत, पासवर्ड की सुरक्षा, सोशल मीडिया पर सतर्कता, और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपायों की जानकारी दी गई। सेवा साथ विकास फाउंडेशन, अपने इस प्रयास को और भी अधिक स्कूलों में पहुंचाने की योजना बना रहा है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर बच्चा डिजिटल युग में सुरक्षित महसूस करे। इस कार्यक्रम में सेवा साथ व विकाश फाउंडेशन के अध्यक्ष “आदित्य नारायण तिवारी”, विद्यालय कि प्रधानाचार्या सरोज चतुर्वेदी, अजय चतुर्वेदी, अमन चतुर्वेदी, रवि चौहान, जसवंत कुमार आदि उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: खेल प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में रोहित प्रथम

गाजीपुर। युवा कल्याण विभाग एवं खेल संघ के समन्वय से उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग …