गाजीपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र सदर पर ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम 2024 का आयोजन सोमवार को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सानंद सिंह प्रोफेसर एवं प्रबंध निदेशक सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज गाजीपुर रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर सानंद सिंह ने मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर किया तत्पश्चात पीएस परसही के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागतगान प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर सानंद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आज परिषदीय विद्यालयों में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं उन्होंने सभी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि हम सब आपसे नए भारत की, नवनिर्माण की उम्मीद लगाए बैठे हैं। हम सभी आपको शीर्ष पर चमकते हुए देखना चाहते हैं हर पल इस बात का एहसास कराना चाहते हैं कि आप सबसे बड़ी चीज का हिस्सा है सबसे बड़े मिशन के पथ प्रदर्शक हैं। मुख्य अतिथि डॉक्टर सानंद सिंह के ऊर्जावान वक्तव्य से समस्त प्रधानाध्यापक, एसएमसी अध्यक्षों एवं ग्राम प्रधानों को अपना श्रेष्ठतम कार्य करने की प्रेरणा भी मिली। इस अवसर पर डॉक्टर सानंद सिंह द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के तहत अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधान खालिसपुर राजेश सिंह, नूरपुर रमेश यादव व सकरा कंचन तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर आलोक कुमार ने मुख्य अतिथि डॉक्टर सानंद सिंह को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी नीरज सिंह द्वारा किया गया।