गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय कला मंच के द्वारा समता पीजी कॉलेज सादात सैदपुर में रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित किया गया।जिसमें सैकड़ो छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय कला मंच के बारे में अवगत कराया और छात्रों में प्रतिभा को कैसे जागृत करें उसके बारे में बताया।विभाग संगठन मंत्री विपुल ने कहा की विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से अलग-अलग आयाम और गतिविधि के माध्यम से छात्रों के अंदर चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण के लिए लगातार काम करता आ रहा है आगे उन्होंने कहा की आज देश में राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्लेटफार्म देने का काम एबीवीपी करता है। जब राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से छात्र-छात्राएं रंगोली मेहंदी पेंटिंग वॉल राइटिंग जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं तो उनके अंदर प्रतिभा के साथ साथ चरित्र का भी निर्माण होता है। पूर्व नगर मंत्री रहे सुरेश जी ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भाग लिया और मेहंदी प्रतियोगिता में प्रत्येक छात्राओं ने अलग-अलग भाग लिया। प्रतियोगिता का परिणाम कमेटी द्वारा 5 शिक्षा दिन में घोषित कर दिया जाएगा फिर उसके बाद विजेता और विजेता को पुरस्कार वितरित किया जाएगा। उक्त राकेश मिश्रा, अवनीश राय श्रुति,हेमा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।