Breaking News

गाजीपुर: समाज में चेतना व सजगता जरूरी – विभाग संचालक

गाजीपुर। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बालक प्रहलाद को धर्म का ज्ञान हो चुका था, धर्म के लिए अध्यात्म का ज्ञान होना अति आवश्यक है। नारद जी के बताये गये मार्ग का अनुसरण कर ब्रम्हा जी ने प्रहलाद को तत्व ज्ञान कराया और उसी धर्म की रक्षा के लिए भगवान को नरसिंह अवतार लेकर हृरण्यकश्यप का बध करना पड़ा। हृरण्यकश्यप की बहन होलिका को दिया गया वरदान भी होलिका के भस्म होने के साथ समाप्त हो गया। धर्म के रक्षा के लिए दिया गया वरदान, धर्म को नष्ट करने में जब जब उपयोग हुआ है उसका यही परिणाम सामने आया है। यही हमारे सनातनी परम्परा का द्योतक है और हम उसी सनातनी परम्परा का निवर्हन अनादि काल से आजतक होली मनाकर करते आ रहे है। यह उदबोधन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक सच्चिदानन्द जी ने बुधवार को नगर के स्थानीय मैरेज हाल में होली मिलन समारोह के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में बताया, आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज 98 वर्ष पूरी कर चुकी है और शाखा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करती है और पारस पत्थर की कहानी बताकर स्वयंसेवको मे सजग व चैतन्य रहने का भाव विकसित किया। होली मिलन समारोह की अध्यक्षता माधव कृष्ण ने अपने आध्यात्मिक विचार प्रकट किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संघ के संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार, भारत माता व गुरू जी सदाशिवराव गोलवकर जी के चित्र पर संयुक्तरूप से माल्यापर्ण कर किया गया। कार्यक्रम में गन्धर्व एकेडेमी के विद्यानिवास पाण्डेय के नेतृत्व में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भजन व फाग गाकर होली में सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में आये पदाधिकारियो का परिचय कराया गया। कार्यक्रम के अन्त में संघ प्रार्थना व एक दूसरे पर विभाग संचालक ने पुष्पवर्षा व अबीर गुलाल लगाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह अंजनी व सह नगर कार्यवाही अभिषेक ने कियां। इस कार्यक्रम में विभाग प्रचारक अजीत, सह विभाग प्रचारक दीपक, नगर प्रचारक आदर्श, जिला संचालक जयप्रकाश, जिला कार्यवाह अमित, जिला प्रचार प्रमुख चन्द्र कुमार, नगर संचालक दीनदयाल, विहिप सेवा प्रमुख कांशीप्रान्त दिनेश चन्द्र, मातृ शक्ति स्वयंसेविका संचालिका नीलम राय, नीलम चौबे, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सरिता यादव, शालिनी राय, सीमा द्विवेद्वी, सुधा सिंह, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष साधना राय, आरती सिंह, अनुपमा उपाध्याय, अधिवक्ता क्षमा त्रिपाठी, सुधा, रीना, आदि के साथ डा. व्यासमुनि राय, विजय शंकर राय, जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाश्ंाकर, पूर्व सचालक अशोक, अनुज, प्रभूनारायण, विनोद, दुर्गेश, एडीजीसी प्रदीप, नीरज, अखिलेश, जयप्रकाश, जयसूर्य, अवधेश, संजय, अनमोल, हर्ष, धर्मराज, पत्रकार विनोद पाण्डेय, संजय यादव, अनिल उपाध्याय, आशुतोष त्रिपाठी, सुशील, संजय राय मंटू, विनोद अग्रवाल, विशाल चौरसिया, नितिन अग्रहरी, श्रीप्रकाश केशरी, धीरज कश्यप, अनिल चौबे, विनोद पाण्डेय, अजय तिवारी, सुधाकर दूबे, रितेश पटेल, रिशु द्विवेद्वी, राजकुमार सिंह, विपिन अग्रवाल, हृदय प्रकाश, बृजकिशन, उत्तम चौधरी, श्यामजी, रासबिहारी राय, अभाविप के संगठन मंत्री विपुल, सुशील, मुन्ना केशरी, महेन्द्रनाथ दूबे आदि उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: पिकअप पलटने से एक बाराती की मौत-सात घायल

गाजीपुर। नोनहरा -कठवामोड मार्ग पर  देर रात्रि में सड़क हादसे में अभिषेक कुमार 18वर्ष की …