Breaking News

गाजीपुर: आईपीएस में चयनित अभिजीत पाण्डेय हुए सम्मानित

 

गाजीपुर। होनहार विरवान के होते चिकने पात की कहावत को चरितार्थ करने वाले 2024 बैच के 451वीं रैक हासिल कर आईपीएस अभिजीत पाण्डेय को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय माधव कुटी भवन रायगंज में आयोजित सम्मान समारोह में गुरूवार को सम्मानित किया गया। संध कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सह विभाग प्रचारक दीपक ने आईपीएस अभिजीत पाण्डेय को श्रीराम की स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया और बताया कि ’होनहार वीरवान के होते चिकने पात’’ की कहावत को चरितार्थ करने वाले अभिजीत पाण्डेय हमारे स्वयंसेवक अधिवक्ता विश्वनाथ पाण्डेय के पुत्र है और कड़ी प्रतिशपर्धा के बीच इन्होने ने लक्ष्य हासिल किया है उसके लिए हम इन्हे बधाई देते है और ईश्वर से कमना करते है कि ये इसी तरह निरन्तर नई उचाई को अपने अनुशासन, कतर्व्यनिष्ठा, ईमानदारी के बल पर हासिल करते रहे। आईपीएस अभिजीत पाण्डेय ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, दोस्तो व भगवान को दिया और आगे बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय से इण्टर व आईआईटी से बीटेक की शिक्षा ग्रहण करने के उपरान्त टाटा, सीआरपीएफ, और वर्तमान में आईआरएएस पं0 दीनदयाल रेलवे स्टेशन पर फाइनेन्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं। भूगोल मेरा पसंदीदा विषय रहा है जिससे मैने मुख्य परीक्षा दिया और छठे प्रयास में इस सफलता को हासिल किया। प्रतिशपर्थी परीक्षाओ की तैयारी करने वाले युवाओ को अनुशासित होकर अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कतर्व्यनिष्ठा के साथ निरन्तर अध्ययनशील बने रहने पर बल दिया। परीक्षाओ के बार बार पेपर लीक मामले में पुछे गये सवाल के जबाब में बताया कि गुणवत्तायुक्त केन्द्रो पर ही परीक्षा कराये जाये जहा परीक्षा की सुचिता बनी रहे और अभियर्थियो के संख्या के अनुपात में कई बार में परीक्षा कराये जाये और छोटे छोटे शहरो में परीक्षा न कराये जाये जिससे परीक्षा पर नियंत्रण बना रहे। इस अवसर पर जिला प्रचार प्रमुख चन्द्र कुमार, अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष व जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कृपाशंकर राय, महामंत्री जयप्रकाश सिंह, जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल अजय पाठक, जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व बंशीधर कुशवाहा, व अपर जिला शासकीय अधिवक्ता अभय नारायण तिवारी, जयसूर्य भटट, शशिकान्त सिंह, प्रदीप चतुर्वेदी, रविकान्त पाण्डेय, प्रभुनारायण सिंह, अनुज राय, अखिलेश सिंह, राजेश पाण्डेय, विश्वनाथ पाण्डेय, संगम आदि उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मत्स्य विभाग के तत्वावधान में 16 नवंबर को लगेगा शिविर

गाजीपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अवगमात कराया गया कि दिनांक 16.11.2024 को तहसील कासिमाबाद एवं …