Breaking News

गाजीपुर: बजट में उच्च शिक्षा पर विशेष जोर- डॉ. राघवेंद्र सिंह

गाजीपुर। पीजी कालेज गाजीपुर के प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेंद्र सिंह ने मोदी के बजट पर बताया कि आज के बजट में उच्च शिक्षा, कृषि और आयकर पर विशेष ध्यान दिया गया है। उच्च शिक्षा के लिए 1,000 करोड़ रुपये की वृद्धि से छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे आधुनिक तकनीकों और ज्ञान से लैस हो सकेंगे। साथ ही, शिक्षा ऋण की ब्याज दरों में कमी की गई है, जिससे अधिक छात्रों को उन्नत शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। कृषि क्षेत्र के लिए 5,000 करोड़ रुपये की अनेक योजनाओं की घोषणा की गई है, जिससे किसानों की आय में 20% तक वृद्धि होने की उम्मीद है और वे आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाकर उत्पादन में 15% तक की वृद्धि कर सकेंगे। आयकर में बदलाव करते हुए, कर स्लैब में सुधार किया गया है, जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी और उनके खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी। यह बजट उच्च शिक्षा, कृषि और आयकर में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सब जूनियर बालिका कबड्डी खेल का 23 सितंबर को होगा ट्रायल

गाजीपुर! जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में सबजूनियर बालिकाओ की कबड्डी का जिला स्तरीय …