Breaking News

गाजीपुर: विद्युत मीटर रीडरो की हड़ताल समाप्‍त, 26 जुलाई से करेंगे कार्य

गाजीपुर। मेसर्स एक्सप्लोर टेक के सर्किल इंचार्ज आशीष वर्मा पुत्र  गोरखनाथ वर्मा, मो० न० 7607303776 व हड़ताल किये हुए प्राइवेट मीटर रीडरों के मध्य मीटर रीडिंग कराने हेतु वार्ता हुई, जिसमें अधिशासी अभियंता, वि०वि०ख०-प्रथम / द्वितीय, गाजीपुर उपस्थित रहे। मीटर रीडरों एवं मेसर्स एक्सप्लोर टेक के मध्य बिन्दुवार निम्नलिखित समस्याओं के संबंध में वार्ता की गयी, बैठक की कार्यवृत्त निम्नवत है-मीटर रीडर संघ सम्बद्ध विद्युत मजदूर पंचायत, गाजीपुर द्वारा मांग- 1. न्यूनतम मजदूरी+1500 पेट्रोल भत्ता प्रति माह देय होगा।2. मीटर रीडर को प्रिंटर कंपनी के तरफ से देय होगा।3. मीटर रीडर को ठंडी और गर्म वर्दी देय होगी।4. मीटर रीडर को बिलिंग के लिए मोबाइल कंपनी के ओर से देय होगा।5. मीटर रीडर को प्रति महीना डाटा कंपनी की ओर से देय होगा।6. मीटर रीडर को 5 अगस्त तक आईडीकार्ड जॉइनिंग लेटर उपलब्ध कराना होगा।7. मीटर रीडर के वेतन भुगतान की एकतारीख सुनिश्चित की जाए। 8. मीटर रीडर का बिलिंग टारगेट ग्रामीणक्षेत्र में 1200 और शहरी क्षेत्र में 1500 किया जाए।9. प्रत्येक मीटर रीडर का ईपीएफ एवं ईएसआईसी का केवाईसी 5 अगस्त तक पूर्ण किया जाए।10. मीटर रीडर को कंपनी व विभाग के बीच किया गया अनुबन्ध प्रस्तुत किया जाए। 11. मीटर रीडर रीडिंग कार्य के अलावा अन्य कार्य नहीं करेगा।मेसर्स एक्सप्लोर टेक कंपनी द्वारा दिया गया उत्तर / सुझाव माह जुलाई का कोई टारगेट नहीं है (फ्लैट रेट पर देय)कंपनी द्वारा दिये लक्ष्य की प्राप्ति होने पर न्यूनतम पे स्केल रु 8500.00 देय होगा। प्रिंटर खराब होने पर पुराना प्रिंटर जमा करने अथवा पुराना प्रिंटर न होने का उचित कारण बताने के उपरान्त नया प्रिंटर कंपनी की तरफ से देय होगा। कंपनी की तरफ से देय होगा।कंपनी की तरफ से देय नहीं होगा।डाटा कंपनी की तरफ से देय नहीं होगा।कंपनी की तरफ से आई०डी० कार्ड के साथ इम्प्लाई कोड उपलब्ध करा दिया जायेगा।माह के पहले सप्ताह में वेतन का भुगतान करा दिया जायेगा।इस पर विचार किया जायेगा।हर माह की 16 तारीख तक पूर्ण कर दिया जायेगा।माह अगस्त में उपलब्ध करा दिया जायेगा।रीडिंग एवं कलेक्शन के अतिरिक्त विभागीय मंशानुसार कार्य कंपनी द्वारा कराया जायेगा।निष्कर्षः मीटर रीडरों एवं मेसर्स एक्सप्लोर टेक के मध्य कल दिनांक 26.07.2024 से मीटर रीडिंग कराने हेतु सहमति बनी है।

Image 1 Image 2

Check Also

बसपा को दलित वोट बैंक ने तीसरे चुनाव में भी नकारा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार तीसरे चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को वोटों के लिए …