Breaking News

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने बारा चेकपोस्‍ट को स्‍थाई रूप से कराया बंद, दो पुलिसकर्मी निलंबित

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने बारा चेकपोस्‍ट को स्‍थाई रूप से बंद करने का निर्देश दिया है साथ ही चेकपोस्‍ट पर संदिग्‍ध भूमिका वालें दो पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात्रि भ्रमण के दौरान बारा चेकपोस्‍ट पर दो पुलिसकर्मी संदिग्‍धवस्‍था में मिलें, इनसे पूछताछ के बाद उन्‍हे निलंबित कर दिया गया। इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी कर रहें है जांच के बाद रिपोर्ट आने पर विभागीय कार्यवाही होगी। उन्‍होने बताया कि बारा चेकपोस्‍ट को स्‍थाई रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है अब पिकेट ड्यूटी के लिए नई योजना बनायी जा रही है जिसके अनुसार अब नगर और कस्‍बो के महत्‍वपूर्ण स्‍थानों पर पिकेट की ड्यूटी लगायी जायेगी। हाईवे पर केवल पेट्रोलिंग होगा।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …