Breaking News

सत्‍यदेव इंटरनेशनल स्‍कूल गाजीपुर में आयोजित हुआ इंवेस्‍टीचर सेरेमनी व राखी मेकिंग कंप्‍टीशन

गाजीपुर। गांधीपुरम बोरसिया स्थित सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में इंवेस्टीचर सेरेमनी व राखी मेकिंग कंप्टीशन का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ इंवेस्टीचर सेरेमनी से किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय  ने अपने  शुभ हाथों से सभी हाउस मास्टर्स व मिस्ट्रेस तथा सभी हाउस के कैप्टन, वाइस कैप्टन को बैजेस एवं शेसेज प्रदान किया।  सरदार पटेल हाउस के मास्टर अवनीश राय, मिस्ट्रेस निशा यादव, कर्मवीर हाउस के मास्टर अभिषेक यादव, मिस्ट्रेस भोली त्रिपाठी ,विवेकानंद हाउस के मास्टर प्रकाश सिंह , मिस्ट्रेस शिप्रा सिंह, तथा अंबेडकर हाउस के मास्टर गुरुचरण चौधरी , मिस्ट्रेस श्रेया सिंह को बनाया गया। सुमित गुप्ता को हेड बॉय महिमा यादव को हेड गर्ल आयुषी राय वाइस हेड गर्ल तथा लक्ष्मण प्रजापति को वॉइस हेड बॉय का बैज एवं शैश प्रदान किया गया । अंत में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने बच्चों को अनुशासन ,  अपने कर्तव्य और अपने देश के प्रति जिम्मेदारियां  निभाने का संकल्प के साथ ही उन्होने  विकसित भारत 2047 के सपनों को  साकार करने के लिए प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने कहा की दिया गया शैश और बैज  जीवन में अनुशासन, ईमानदारी, कठिन परिश्रम, आज्ञाकारिता तथा विनम्रता का प्रतीक है । ऐसी जिम्मेदारियां  से अंतर्मुखी बच्चों में उनका विश्वास, कुछ बोलने की साहस तथा विषम परिस्थिति में भी निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है । तत्पश्चात राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के निर्देशक अमित रघुवंशी की  गरिमामय  उपस्थिति रही । उपरोक्त प्रतियोगिता मे कक्षा केजी से ग्यारहवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया ।प्रतिभागी बच्चों ने गोटा, लेस, मोती ,शीशे नग आदि का प्रयोग कर सुंदर राखी बनाई।राखी को आकर्षक बनाने के लिए कलावा, फीते की सुंदर डोरी ,फाइबर ,मोर पंख आदि का प्रयोग किया गया। बच्चों की राखी का निरीक्षण सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के निर्देशक अमित रघुवंशी व सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी के द्वारा किया गया। नन्हें हुनर बाज़ बच्चों द्वारा बनाई गई उत्कृष्ट राखी को देखकर बहुत ही अचंभित हुए  उन राखियों का निर्णय करने में  बहुत ही मशक्कत करना पड़ा क्योंकि बच्चों द्वारा बनाई गई  राखीयां बहुत अद्भुत ,आकर्षक,मनमोहक तथा सबको आश्चर्यचकित कर देने वाली थी।  नन्हे हुनरबाज  बच्चों की  हस्त कलाकृति बहुत ही आश्चर्यजनक थी। जिसमें यूकेजी ए मानवी उपाध्याय प्रथम स्थान, कार्तिक यूकेजी बी द्वितीय स्थान अनन्या यादव  यूकेजी  ए अनु यूकेजी बी तृतीय स्थान रही ।सब जूनियर केटेगरी से प्रथम स्थान पर आवेश रज़ा 3बी (ग्रीन हाऊस), शाहिद अहमद 4बी (रेड हाउस) ,द्वितीय स्थान पर न्यासा कुमारी 2बी( येलो हाउस), जानवी कुशवाहा 3ए (ग्रीनहाउस) तृतीय स्थान पर श्रेया  2बी (रेड हाउस) आयुष यादव 4बी(ब्लू हाउस) जूनियर केटेगरी से  प्रथम स्थान पर सुजाता पाल 5बी (ग्रीन हाउस), द्वितीय स्थान पर अंजली राज कक्षा 8वी, जानवी सिंह कक्षा 8वी (येलो हाउस) व तीसरे स्थान पर साक्षी चौहान 5ए,सिद्धि सिंह 7ए( रेड हाउस) रही। सीनियर केटेगरी से प्रथम स्थान पर खुशी यादव कक्षा 10(रेड हाउस) द्वितीय स्थान पर आशू यादव कक्षा 10 (ग्रीन हाउस ) तृतीय स्थान पर साहिल अहमद  कक्षा 10(येलो हाउस ),आदित्य यादव  कक्षा 10(ब्लू हाउस) रहे। स्कूल रिप्रेजेंटेटिव में सुमित कुमार गुप्ता प्रथम आयुषी राय द्वितीय महिमा एवं लक्ष्मण तृतीय स्थान प्राप्त किए  सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के निर्देशक अमित रघुवंशी ने बच्चों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में रचनात्मक सोच का विस्तार होता है।इस उक्त अवसर पर उपप्रधानाचार्य आवेश कुमार , सीसीए हेड शिवांगी सिंह, एग्जाम हेड अक्षयवर उपाध्याय एव सभी शिक्षकगण  विष्णु दत्त शर्मा, अभिमन्यु यादव, जानकी गुप्ता, ,ऋतंभरा श्रीवास्तव ,विशेश्वर तिवारी ,नीतीश शर्मा ,श्वेता पांडे, अंकिता निषाद, कुशाल सिंह, , सुनील सिंह, इंदुकला तिवारी ,आशीष प्रजापति, नीतू विश्वकर्मा, अर्चना पांडे, चंद्रजीत यादव ,अमरलेश यादव, अनन्या चौरसिया ,अंकित मिश्रा, धीरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

बसपा को दलित वोट बैंक ने तीसरे चुनाव में भी नकारा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार तीसरे चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को वोटों के लिए …