गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोचकपुर में स्थित कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजोत पांच दिवसीय मेला के तीसरे दिन खूब चहल-पहल मेले में देखने को मिली लगातार तीसरे दिन होने के चलते मेले की खरीदारी हुई स्थानीय लोग मेले में पहुंचे और जमकर खरीदारी की जिसमें लकड़ी के बने सामान की खरीदारी खूब हुई इसको लेकर थाना प्रभारी दिनेश चंद्र पटेल,नंदगंज के थानाध्यक्ष कमलेश कुमार फोर्स के साथ दिन रात चक्रमण मेले में कर रहे हैं महिला की सुरक्षा की दृष्टि से पुरुष व महिला कांस्टेबल जगह-जगह लगाये गये हॆ। मेला में चौकी,बेलना, मिठाई, खिलौना, श्रृंगार का समान, दुकानों पर हुई खरीदारी मौनी बाबा के विषय में मठ के महंत सत्यानंद गिरी महाराज बताया कि यह मेला क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक मेला जो सदियों से चला रहा है श्रद्धालु भक्त मौनी बाबा समाधि का दर्शन कर आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं।ऎसी मान्यता हॆ दर्शन करने से मनोकामना पुरी होती हॆ।