लखनऊ। भारतीय प्रबंध संस्थान (आई आई एम) सहित देश के अन्य प्रतिष्ठित प्रबन्ध संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रति वर्ष आयोजित की जाने वाले परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के माध्यम से प्रवेश लेने वाले संस्थानों की सूची में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को भी शामिल कर लिया गया है। इस सूची में उत्तर प्रदेश के गैर आई आई एम श्रेणी के मात्र ग्यारह संस्थान शामिल हैं जिनमें एम एम एम यू टी एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय है। शेष 10 संस्थान या तो निजी हैं अथवा केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं। बताते चलें कि पिछले वर्ष भी एम एम एम यू टी ने कैट क्वालीफाइड अभ्यर्थियों को एम बी ए पाठ्यक्रम में प्रवेश में वरीयता दी थी। परन्तु पिछले वर्ष कैट की सूची में एम एम एम यू टी का नाम नहीं होने से बहुत से छात्रों को यह जानकारी नहीं मिल पाई थी कि एम एम एम यू टी में एम बी ए में प्रवेश के लिए कैट क्वालीफाइड अभ्यर्थियों को वरीयता मिलेगी। इस कारण, कैट के माध्यम से लगभग एक दर्जन सीटें ही भर पाई थीं। इस बार समय से कैट की सूची में एम एम एम यू टी का नाम समय से शामिल होने के कारण विश्वविद्यालय को उम्मीद है कि इस बार कैट के माध्यम से प्रवेश लेने वालों की संख्या में बड़ी वृद्धि होगी बताते चलें कि विश्वविद्यालय के एम बी ए पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पिछले वर्ष से यह नीति निर्धारित की गई थी कि कैट के माध्यम से प्रवेश लेने के बाद शेष बची सीटों पर ही क्रमशः सी मैट, सी यू ई टी अथवा एम ई टी की मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा। इस वर्ष भी एम बी ए में पहले कैट की मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा, और शेष बची सीटों पर क्रमशः वरीयता के क्रम में सी मैट, सी यू ई टी अथवा एम ई टी की मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा।