Breaking News

उत्‍तर रेलवे के मरम्‍मत कार्य के लिए 8 से 11 अप्रैल तक छह ट्रेने निरस्‍त, तीन का किया गया मार्ग परिवर्तन

वाराणसी! उत्तर रेलवे के मुरदाबाद मंडल के मुरादाबाद-रोजा रेल खण्ड पर रसुरिया एवं बंथरा स्टेशनों पर लांग लूप लाइन और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग के लिए प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के अतिरिक्त लूप लाइन चालू करने हेतु निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्गपरिवर्तन ,नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण  निम्नानुसार किया जायेगा ।  निरस्तीकरण:-1-गाड़ी सं-15119 बनारस–देहरादून डेली एक्सप्रेस गाड़ी 08 अप्रैल,2023 से 11 अप्रैल,2023 तक निरस्त रहेगी ।2- गाड़ी सं-15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 08 अप्रैल,2023 से 11 अप्रैल,2023 तक निरस्त रहेगी ।3. गाड़ी सं-15909 डिब्रूगढ-लालगढ़ एक्सप्रेस 06 अप्रैल,2023 से 10 अप्रैल,2023 तक निरस्त रहेगी ।4. गाड़ी सं-15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस 09 अप्रैल,2023 से 12 अप्रैल,2023 तक निरस्त रहेगी ।5- गाड़ी सं-15128 नई दिल्ली -बनारस एक्सप्रेस 09 अप्रैल,2023 से 12 अप्रैल,2023 तक निरस्त रहेगी ।6- गाड़ी सं-15910 लालगढ़ -डिब्रूगढ एक्सप्रेस 09 अप्रैल,2023 से 13 अप्रैल,2023 तक निरस्त रहेगी ।मार्ग परिवर्तन:-1-मुजफ्फरपुर से 09 अप्रैल से 11 अप्रैल,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार सप्तक्रांती एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर  परिवर्तित  मार्ग लखनऊ-कानपूर-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी ।2- मुजफ्फरपुर से 09 अप्रैल से 11 अप्रैल,2023 को चलने वाली गाड़ी सं-12558 आनन्दविहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांती एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर  परिवर्तित  मार्ग गाजियाबाद-कानपूर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी ।3- जम्मूतवी से 07 अप्रैल को चलने वाली गाड़ी सं- 15654 जम्मूतवी-मुजफ्फरपुर अमरनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रुड़की-लक्सर-मुरादाबाद-बरेली-शाहजहांपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मथुरा-कासगंज-कानपूर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। पुनर्निर्धारण:-1-       दिनांक-09.04.23 एवं 11.04.23 को बापूधाम मोतिहारी से प्रस्थान करने वाली  गाड़ी सं-14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार एक्सप्रेस को बापूधाम मोतिहारी में 240 मिनट रिशेडयुल करके चलाई जाएगी  ।नियंत्रण:-1-     दिनांक-07.04.23 से 11.04.23 तक दरभंगा से चलने वाली गाड़ी सं 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने मार्ग में 60 मिनट कन्ट्रोल करके चलाई जाएगी ।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: जखनियां विधानसभा के सपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित सांसद का किया स्वागत

गाजीपुर। भूडकुड़ा तहसील जखनिया अंतर्गत डॉ. बी आर.अंबेडकर इंटर कॉलेज मंदरा के प्रांगण में नवनिर्वाचित …