जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी- लखनऊ हाईवे पर गुरुवार को भोर में 4 बजे खड़े ट्रेलर में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक चालक और खलासी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर रात में करीब 1.30 बजे वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रहा ट्रेलर रेहटी गांव के पास खराब हो गया। चालक ट्रेलर के पीछे आग जलाकर और ट्रॉच की रोशनी से आने वाले वाहनों को बगल से निकलने का इशारा कर रहा था। 4 बजे भोर में वाराणसी की तरफ से कोयला लादकर अयोध्या जा रहा ट्रक ने आगे खड़े ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर मारने वाले ट्रक में चालक और खलासी काफी देर तक फंसे रहे। किसी तरह से मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को निकालकर बाहर किया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में ट्रक चालक (32) पिंटू कुमार पुत्र झोरई निवासी पाराखान अयोध्या और खलासी (22) हनुमान यादव पुत्र मिश्रीलाल निवासी गड़ना थाना महराजगंज अयोध्या के रहने वाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी में भेज दिया। घटना की तहरीर मृत चालक के भाई गोविंद प्रसाद ने पुलिस को दी है। दुर्घटना ग्रस्त ट्रक सुबह दस बजे तक हाईवे पर खड़ा रहा।